केजरीवाल को दिए 134 करोड रुपए खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाला
केजरीवाल के सिर पर एक और आरोप खालिस्तानियों से लिया गया 133 करोड़ का चंदा
प्रेरणा ढींगरा
आम आदमी पार्टी को लेकर एक नया मामला सामने आया है। खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी को 133 करोड़ रुपए दिए गए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिससे ऐसा लग रहा है की अरविंद केजरीवाल की मुलाकात खालिस्तानियों से थी। वीडियो में बताया गया कि खालिस्तानियों से चंदा लिया गया और आतंकी भुल्लर को छोड़ने का वादा भी किया गया।
खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू ने सोशल मीडिया वीडियो में क्या कहा ?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने आम आदमी पार्टी को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा किया है। उसका कहना है कि आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खालिस्तानियों से जुड़े हुए हैं। सीएम केजरीवाल ने खालिस्तानियों से चंदे के नाम पर 133 करोड़ रुपए लिए है। केजरीवाल ने उनसे चंदे के बदले आतंकवादी देवेंद पाल सिंह भुल्लर को छुड़ाने का वादा भी किया था।
पन्नू की हुई वीडियो वायरल
पन्नू ने एक वीडियो में कहा कि “2014 से 2022 के बीच आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए खालिस्तानियों ने 133 करोड़ का चंदा दिया था। अरविंद केजरीवाल अपनी बात से मुकर जाते हैं। भुल्लर को तो नहीं छोड़ा गया लेकिन खालिस्तानियों की बात करने वालों को पंजाब में भगवंत मान की सरकार रोक रही है। पंजाब के अंदर खालिस्तानियों के खिलाफ झूठे पुलिस एनकाउंटर सीएम केजरीवाल के आदेश पर पंजाब के सीएम भगवंत मान करवा रहे हैं”। इस वीडियो में पन्नू ने केजरीवाल को धमकी भी दी।
आखिर कौन है ,जिसे पन्नू रिहा करवाने की बात कर रहा है
पन्नू इस वीडियो में देवेंद्र पाल सिंह को रिहा करवाने की बात कर रहा है। देवेंद्र पाल सिंह भुल्लर ने 1990 मैं नौ लोगों को कार से उड़ा देने की साजिश रची थी जिसके चलते उसको उम्र कैद की सजा मिली है। इस अपराध के लिए पहले भुल्लर को फांसी की सजा सुनाई गई थी पर बाद में सजा बदलकर उमर कैद की कर दी गई। इस हमले में नौ लोगों की मौत हुई थी, जबकि बिट्टा सहित 25 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। भुल्लर ने यह धमाका यूथ कॉन्ग्रेस के दफ्तर के बाहर किया था। फासी को रुकवाने के लिए सबसे बड़ा हाथ भुल्लर की पत्नी का था। भुल्लर की पत्नी ने दया याचिका निपटाने में हुई आठ साल की अनुचित देरी को आधार बनाते हुए सुप्रीम कोर्ट से फांसी माफ करने को बोला था।
जानिए बीजेपी ने इस पर क्या बोला
भाजपा नेताओं ने इस आरोप पर दिया एक बड़ा बयान और कहा “आप के हिमाचल प्रदेश सोशल मीडिया प्रमुख के ट्वीट ने साबित कर दिया है कि अरविंद केजरीवाल खालिस्तानी समर्थकों से जुड़े हुए हैं। आम आदमी पार्टी का यह एजेंडा देश और हमारे राज्य के लिए अस्वीकार्य है। वीरभूमि हिमाचल के देशभक्त नागरिक देश के विभाजन की बात करने वालों को करारा जवाब देंगे। क्या अरविंद केजरीवाल को खालिस्तानी समर्थकों ने इस तरह के आंदोलन के लिए फंड दिया है, उनकी पार्टी के लोगों को इस पर बोलना चाहिए। यह विडियो इस बात का सबूत है कि आप सांप्रदायिक दंगों को बढ़ावा दे रही है और देश में तोड़-फोड़ कर रही है। बीजेपी किसी भी ऐसे आंदोलन को बर्दाश्त नहीं करेगी, जिससे देश की एकता को ठेस पहुंचे”।
आखिर कौन है यह पन्नू
पन्नू अमृतसर के खानकोट गांव का रहने वाला है। यहां से वह विदेश गया और कथित तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर खालिस्तानी संगठन से जुड गया। खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ आए दिन जहर उगलता रहता है। आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस विदेश से अपना काम करता है। कई आतंकी गतिविधियों में इसका नाम सामने आया है। आपको बता दे कि गुरपतवंत सिंह पन्नू कई संपत्तियों का मालिक है और साल 2020 में भी इसकी संपत्ति कुर्क कर ली गई थी। पन्नू अक्सर वीडियो के जरिए जहर और नफरत लोगों में भरता है।
पन्नू के पिता महिंदर सिंह पंजाब के अंदर कृषि विपणन बोर्ड में काम किया करते थे लेकीन खलिस्तान समर्थक पर 2019 में भारत आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। फिलहाल वह अमेरिका या कनाडा के अंदर रह रहे हैं।
एक तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और दूसरी तरफ इतना बड़ा आरोप ने आम आदमी पार्टी के पैरों तले जमीन खिसका दी है। लोकसभा चुनाव नजदीक है और रोज ही आप पर निशान साधा जा रहा है ऐसे में पार्टी इन मुश्किलों से किस तरह लड़ेगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल आम आदमी पार्टी के लोगों की ओर से इस वीडियो पर कोई बयान सामने नहीं आया है। कहीं यह चुप्पी उन पर महंगी ना पड़ जाए। हालांकि इस बात से बीजेपी पार्टी के लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं। अब आप की नाव तो डगमगा ही चुकी है पर आम आदमी पार्टी के लोगो को देख कर यह कहना सही नही होगा वह वापसी भी कर सकते है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!