केजरीवाल को नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट से राहत , 29 अप्रैल को फिर पेशी !
दिल्ली शराब घोटाले के मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को सोमवार को भी सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली । वही रोज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की न्याय हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी है ।
केजरीवाल की वकील अभिषेक मनोज सिंघवी ने कोर्ट से गुजारिश करते हुए कहा की हो सके तो सनी की तारीख जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी दीजिएगा इस पर कोर्ट का जवाब था कि आपके कहने से हम आपको तारीख नहीं दे सकते हम इस महीने के अंतिम हफ्ते में इस मामले की सुनवाई करेंगे ।
सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया है । ईडी को 24 अप्रैल तक जवाब देना होगा । इसके साथ ही केजरीवाल को 27 अप्रैल तक ईडी के जवाब पर प्रति उत्तर देना है । इस मामले में अब अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी ।
इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को सही ठहराया था । इसके बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था । उन्होंने अपनी याचिका में अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी । केजरीवाल ने इसे अवैध बताया था ।
केजरीवाल ने अपनी याचिका में कहा उनकी गिरफ्तारी अविश्वसनीय दस्तावेज पर आधारित है । ईडी के पास ऐसी कोई सामग्री जिसे आधार बनाकर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके । इसके साथ ही याचिका में ये भी कहा गया है कि उन्हें प्रेरित तरीके से गिरफ्तार किया गया है । केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से इस मामले में तत्काल सुनवाई की मांग की थी । हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया था ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!