अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम
संभवतह नोटिस थमाने पहुंची है क्राइम ब्रांच की टीम एक एसीपी टीम में मौजूद
इस समय दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर दिल्ली क्राइम ब्रांच की एक टीम नोटिस देने के लिए पहुंची हुई है । निजी टीवी चैनल आज तक की खबर के अनुसार इस टीम के अंदर एक एसीपी नोटिस देने के लिए केजरीवाल के सरकारी आवास पर पहुंचे हैं ।
आपको बता दे इसके पहले भी केजरीवाल को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट द्वारा पांच बार दिल्ली शराब घोटाले में जांच के लिए समन भेजा जा चुका है मगर हर बार केजरीवाल द्वारा इसको राजनीतिक समन बता कर जांच में शामिल नहीं हुए ।
और अब दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम केजरीवाल के सरकारी आवास पर नोटिस देने पहुंची है । आज तक की ही खबर के अनुसार यह नोटिस पिछले दिनों केजरीवाल और उनके मंत्री आतिशी के द्वारा भाजपा सरकार पर आरोप को लेकर हो सकता है । कि उनके कुछ विधायकों को 25-25 करोड रुपए में खरीदने की कोशिश हो रही है । माना जा रहा है कि संभवत है इसी बात को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम नोटिस देने पहुंची है।
पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाए थे कि हमारे विधायकों को 25-25 करोड रुपए में खरीदा जा रहा है जिसकी उनके पास ऑडियो क्लिप मौजूद है और समय आने पर इस ऑडियो क्लिप को जारी किया जाएगा तो माना यही जा रहा है कि क्राइम ब्रांच की टीम केजरीवाल के घर के साथ-साथ आतिशी के घर पर भी नोटिस थमा सकती है और उनसे इस मामले में जुड़े सभी सबूत मांगे जा सकते हैं ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!