दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में के कविता गिरफ्तार, ED और KTR में तीखी बहस, Video हो रहा वायरल
ब्यूरो/एजेंसी, नई दिल्ली।
दिल्ली शराब घोटाले को लेकर ईडी तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को गिरफ्तार कर लिया है। मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए उन्हें हैदराबाद से दिल्ली लाया जा रहा है। जब ईडी के अधिकारी बीआरएस एमएलसी के कविता के आवास पर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची तो बीआरएस नेता केटीआर राव और ईडी के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के एमएलसी और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले साल मार्च में अरुण पिल्लई की गिरफ्तारी के बाद से ही के कविता पर भी शिकंजा कसने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी पर रोक लगाये जाने की वजह से वह बच रही थी। 28 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने 13 मार्च तक के कविता को गिरफ्तारी से राहत दी थी।
जाहिर है सुप्रीम कोर्ट की रोक हटने के बाद ईडी उन्हें गिरफ्तार कर दिल्ली ला रही है, जहां उन्हें मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत के सामने पेश किया जाएगा। ईडी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार के कविता को शाम 5.20 बजे उनके हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित घर से गिरफ्तार किया गया और इसकी जानकारी उनके पति डीआर अनिल कुमार को दे दी गई। इसके ईडी की टीम सुबह से ही के कविता के घर की तलाशी लेने पहुंच गई थी और उनसे पूछताछ कर रही थी। पूछताछ में सहयोग नहीं करने पर ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
ईडी की गिरफ्तारी मेमो के अनुसार के कविता मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून की धारा तीन के तहत आरोपी पाई गई हैं और इस मामले में उनसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत है। दरअसल आबकारी घोटाले में 26 नवंबर 2022 को दाखिल पहले चार्जशीट और उसके बाद चार पूरक चार्जशीट में ईडी ने दिल्ली आबकारी घोटाले में साउथ लॉबी की भूमिका का विस्तार से जिक्र किया है और उनके खिलाफ सबूत भी पेश किये हैं। ईडी का आरोप है कि दिल्ली आबकारी नीति को लागू करने के पहले ही साउथ लॉबी ने 100 करोड़ रुपये की रिश्वित एडवांस में दी थी।
ईडी ने अपने आरोप पत्र में एडवांस रिश्वत के एक हिस्से का उपयोग आम आदमी पार्टी द्वारा गोवा के विधानसभा चुनाव में करने का भी आरोप लगाया है और इसके सबूत चार्जशीट के साथ अदालत में पेश किया है। ईडी के अनुसार अरुण पिल्लई साउथ लॉबी में के कविता का प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहा था। यही नहीं, ईडी ने के कविता के साथ हैदराबाद में आरोपियों की मुलाकात के सबूत भी दिये थे। ईडी को दिये बयान में अरुण पिल्लई ने खुद दिल्ली के शराब कारोबार में के कविता का प्रतिनिधि होने की बात स्वीकार की है।
ईडी का आरोप है कि अरुण पिल्लई के नाम इंडो स्पि्रट में 32.5 फीसद का शेयर था, जो मूलत: के कविता का ही था। इसके अलावा इंडो स्पि्रट में साउथ लॉबी के ही मुगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी और उनके बेटे राघव मुगुंटा का 32.5 फीसद शेयर था। मुगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी और अरुण पिल्लई को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। दरअसल ईडी ने पिछले साल मार्च में ही के कविता को पूछताछ के लिए पहला समन भेज दिया था। लेकिन के कविता ने सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ अपील की थी। गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट रोक की वजह से एक साल तक ईडी के हाथ बंधे हुए थे!
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!