23 दिन बाद पता चलेगा कौन होगा और किसका होगा प्रधानमंत्री ?
इंडिया गठबंधन का दावा हमारी सरकार बन रही
तो एनडीए का दावा 400 पार सीट का
लोकसभा का चुनाव प्रचार अपने जोरों शोरों पर है । चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार आज समाप्त हो चुका है । चौथे चरण के लिए चुनाव 13 मई को होने हैं । उसके बाद में पांचवें , छठवें और सातवें चरण का अंतिम मतदान 1 जून को होगा । परिणाम 4 जून को आएगा । मगर परिणाम आए उसके पहले चुनाव लड़ रहे एनडीए गठबंधन और इंडिया गठबंधन के अपने-अपने जीत के दावे हैं ।
जहां इंडिया गठबंधन का दावा है कि अबकी बार इंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री बनने जा रहा है तो वही एनडीए गठबंधन का दावा है कि हमारी सीट 400 पार होने जा रही हैं ।
तिहाड़ से बाहर आने के बाद कार्यकर्ताओं के बीच दहाड़े केजरीवाल
इंडिया गठबंधन की तरफ से आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से बाहर निकालने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी से पूछा कि भाजपा वाले बताएं कि उनकी तरफ से कौन है प्रधानमंत्री पद का दावेदार । दरअसल यह बात केजरीवाल ने इसलिए कहीं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी में 75 साल का नियम लागू है । 75 साल के नियम का मतलब है, भाजपा में जिस भी व्यक्ति की उम्र 75 साल हो जाती है उसे रिटायरमेंट लेना पड़ता है । यह नियम खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनाया था और केजरीवाल का कहना है कि अगले साल 17 सितंबर को मोदी जी 75 साल के पूरे हो रहे हैं तो क्या मोदी जी रिटायरमेंट लेंगे या बीजेपी का संविधान बदलेंगे यह कड़ा सवाल आज केजरीवाल ने आप कार्यकर्ताओं के बीच में भाजपा से खुले मंच पर पूछा है ।
भाजपा को वोट देने वालों से केजरीवाल की अपील
केजरीवाल ने उन लोगों से अपील करते हुए कहा जो लोग भाजपा को वोट देना चाहते हैं ।उनसे केजरीवाल ने कहा कि बेशक भाजपा को वोट दे पर यह ध्यान रखें कि मोदी जी अगले साल रिटायर हो जाएंगे तो उनकी गारंटी की जिम्मेदारी कौन लेगा क्योंकि गारंटी मोदी की है भाजपा की नहीं । उनका यह भी कहना था वैसे तो उनकी ( भाजपा की ) सरकार बन ही नहीं रही है । क्योंकि सट्टा बाजार और विभिन्न राजनीतिक विश्लेषकों से पिछले 30 घंटे में ( जेल से आने के बाद) जब मैंने बात की है तो उसके आधार पर केजरीवाल ने कहा कि उनकी तो सिर्फ 220 या 230 सीट ही आ रही हैं । सट्टा बाजार भी यही कह रहा है ।
सुबह किए मंदिर में दर्शन दोपहर में कार्यकर्ताओं से संवाद और शाम को जनता के बीच बीटा केजरीवाल का दिन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से वापस आने के बाद आज मोदी सरकार पर जमकर गरजे । कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा , सीधा जेल से आ रहा हूं। अभी मैं और परिवार हनुमानजी, शिवजी और शनि महाराज की पूजा करके आ रहे हैं। हनुमान जी की हम पर विशेष कृपा है। बजरंगबली की कृपा है, जो मैं अचानक आपके बीच में हूं। किसी को उम्मीद नहीं थी कि मैं आऊंगा। हमारी आम आदमी पार्टी एक छोटी सी पार्टी है। दो राज्यों के भीतर है। अभी 10 साल पुरानी पार्टी है। इसे कुचलने में और खत्म करने में प्रधानमंत्रीजी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। एकसाथ हमारी पार्टी के टॉप 4 नेता जेल भेज दिए। बड़ी-बड़ी पार्टियों के भी अगर 4 टॉप नेता जेल भेज दिए जाएं तो फिर पार्टी खत्म हो जाएगी।
आम आदमी पार्टी के लिए भी इन्होंने यही सोचा, लेकिन आम आदमी पार्टी एक पार्टी नहीं है बल्कि एक विचारधारा है, एक सोच है, जितना खत्म करने की कोई कोशिश करेगा उतनी ही यह बढ़ती जाएगी । लोग बताते हैं कि जब वह मोदी जी से मिलने के लिए जाते हैं, तो वह ( मोदीजी ) सबसे पहले केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के बारे में बात करते हैं। कहते हैं कि आम आदमी पार्टी आनेवाले सालों में देश को भविष्य देगी। आज वो चाहते हैं कि आप को कुचल दिया जाए। इसी को तानाशाही कहते हैं।
अगला नंबर योगी आदित्यनाथ की राजनीति खत्म करने का
केजरीवाल ने कहा- आडवाणी, मुरली मनोहर, सुमित्रा महाजन, शिवराज, वसुंधरा राजे, खट्टर, रमन सिंह की राजनीति मोदीजी ने खत्म कर दी। अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है। अगर चुनाव जीते तो 2 महीने के भीतर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बदल देंगे। यही तानाशाही है। वन नेशन-वन लीडर। ये चाहते हैं कि एक ही तानाशाह देश के भीतर बचेगा। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से सवाल पूछा कि आप लोग बार-बार पूछते हो कि इंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री कौन होगा आज मैं आपसे सवाल पूछता हूं कि आप बताएं कि भारतीय जनता पार्टी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा । क्योंकि अगले साल 17 सितंबर को मोदी जी 75 साल के पूरे हो रहे हैं और यह उन्हीं का फरमान था कि भाजपा में जो भी 75 साल का पूरा होगा वह रिटायर हो जाएगा । तो प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन होगा कृपया भाजपा यह बताएं ।
इससे पहले केजरीवाल ने परिवार के साथ सुबह कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ पूजा अर्चना की। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उनके साथ थे। केजरीवाल के साथ गोपाल राय, संजय सिंह और कई आम आदमी पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता मंदिर पहुंचे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!