विधानसभा क्षेत्र कालका में टूटी-फूटी सड़कों को लेकर आप ने किया प्रदर्शन
17 करोड़ की लागत से बनी सड़क 17 महीने भी चल ना पाई- रंजीत उप्पल
विधानसभा क्षेत्र कालका में जर्जर हो चुकी सड़कों एवं धीमी गति से चल रहे विकास कार्यों को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष रंजीत उप्पल की अगुवाई में पिंजौर की सड़क पर रोष प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला अध्यक्ष रंजीत उप्पल ने बताया कि पिंजौर से कालका को जाने वाली सड़क पर लगभग 17 करोड खर्च किए गए थे लेकिन यह 17 महीने भी सड़क नहीं चल पाई और जगह-जगह गड्ढे पड़ गये और हर जगह से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके चलते आने जाने वाले वाहनों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है, और दो पहिया वाहन चालक अक्सर गिर जाते हैं और चोटिल भी हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, और सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया। जिसके चलते यह सड़क कुछ ही महीनों में क्षतिग्रस्त हो गई।
वही पिंजौर बद्दी रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर
जनता के लिए आफत बन चुका है। वहां की सड़क इतनी क्षतिग्रस्त हो चुकी है कि वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं और लोग गिरकर घायल भी हो चुके हैं। आज आम आदि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों ने इकट्ठे होकर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया है ताकि सरकार जाग सके। हम इनसे पिछले वर्षों में किए गए विकास कार्यों का हिसाब मांगना चाहते हैं। लेकिन इस सरकार के पास कोई जवाब नहीं। उन्होंने कहा यदि यह अंधी बहरी सरकार न जागी तो इस प्रदर्शन को और भी तेज करेंगे इस प्रदर्शन के दौरान स्वर्णपाल सिंह, हरप्रीत सिंह, गुरुचरण सिंह करणपुर, कैप्टन अमरजीत सिंह, प्रवीण डोड, पूनम शुक्ला, सतनाम सिंह सरपंच, मेहर सिंह लोहगढ़, ज्योति चौहान ,राजेंद्र प्रसाद, रामवीर पांचाल, पूनम मौर्या, तनु बाबा, विक्रम, विचित्र सिंह, बीबी थापा,हसनैन शेख,कमल देव, राज गिल,दिलराज धनोवा, अनिरुद्ध, एकम गिल एवं कई आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!