भारत के सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल का पर्दाफाश
पूर्व पीएम देवेगौड़ा का पोता और एनडीए उम्मीदवार प्रज्वल रेवेन्ना पर आरोप
बीजेपी नेता का दावा 2900 से भी ज्यादा अश्लील वीडियो रेवेन्न की पेनड्राइव मे
कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने पूछा मोदी से सवाल
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते और कर्नाटक की हसन लोकसभा सीट से एनडीए के उम्मीदवार प्रज्वल रेवेन्ना पर उन्हीं के घर पर काम करने वाली मेड ने एच डी रवेन्ना और उनके बेटे प्रज्वल रवेन्न पर 28 अप्रैल को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है । शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि जब रेवेन्ना की पत्नी घर पर नहीं होती थी तब वह उसे और अन्य महिला कर्मचारियों को कमरे में बुलाकर अश्लील हरकतें करते थे । शिकायत में महिला के मुताबिक रेवेन्ना उन्हें स्टोर में बुलाते थे और फल देने के बहाने गंदे तरीके से उनको छूते थे । महिलाओं ने आरोप लगाया कि वह साड़ी के पिन निकाल कर यौन शोषण किया करते थे । जब महिलाएं रसोई में काम कर रही होती थी तब भी उनके साथ जबरदस्ती की जाती थी । शिकायत में मेड ने दावा किया कि रेवेन्ना ने उनकी बेटी को वीडियो कॉल करके भी यौन शोषण करने की कोशिश की थी इसके बाद उनकी बेटी ने रेवेन्ना का नंबर ही ब्लॉक कर दिया । भारतीय जनता पार्टी के नेता पर इतने गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद कांग्रेस ने इस मामले को हाथों-हाथ लपका है और सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल खड़े किए हैं । आपको बताते चलें प्राजुला रेवेन्ना लोकसभा चुनाव में कर्नाटक की हासन सीट से उम्मीदवार है जहां पर 26 अप्रैल को चुनाव खत्म हो चुका है । और कुछ ही दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके समर्थन में रैली की थी तब मोदी ने मंच से लोगों से उनको वोट देने की अपील की थी । हालांकि फिलहाल रेवेन्ना देश से बाहर है और वहां से उन्होंने कहा है कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है ।
अब सिलसिले वार समझिए पूरा मामला क्या है और इस पूरे मामले पर किसने क्या कहा है।
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे और पोते पर उन्हीं के घर पर काम करने वाली महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं । प्रज्वल रेवेन्ना के घर पर 6 महिला कर्मचारी काम करती है । और सभी महिलाएं डरी और सहमी रहती है । तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह से दावा किया गया है की प्रज्वल के पेन ड्राइव में 2900 से ज्यादा अश्लील वीडियो है । और कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं । कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है वायरल वीडियो में महिलाएं खुद को छोड़ने की गुहार लगाते हुए रो रही है जबकि प्रज्वल वीडियो शूट कर रहे हैं । वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता देवराज ने दावा किया है की प्रज्वल के पेन ड्राइव में 2976 अश्लील वीडियो है ।
पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला किया दर्ज
पुलिस ने इस मामले में महिला की शिकायत मिलने के बाद धारा 354 ए , धारा 354 डी , 506 509 के तहत मामला दर्ज किया है । पीड़िता ने प्रज्वल पर 2019 से 2022 तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है । वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस बड़े सेक्स सेक्नडल पर एडीजीपी के नेतृत्व में तीन सदस्यों की एसआईटी टीम बनाई है जो निष्पक्ष तौर पर जांच करेगी ।
सेक्स स्कैंडल पर चाचा और पूर्व सीएम कुमार स्वामी बोले
प्रजुला के चाचा और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी ने इस मामले पर कहा कि आखिर तीन दिन पहले यह वीडियो किसने जारी किए और किस मनसा से जारी किए गए । इन्हें पहले क्यों नहीं जारी किया गया । सच्चाई सामने आनी चाहिए जो भी पक्ष गलत हो उसे देश के कानून के हिसाब से सजा मिलनी चाहिए ।
रसूखदार है प्रजुला रेवेन्ना का परिवार
33 साल के प्राजुल रेवेन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के परिवार की तीसरी पीढ़ी के सदस्य हैं । उनके चाचा मुख्यमंत्री और पिता मंत्री रह चुके हैं । कर्नाटक में परिवार की राजनीतिक पकड़ के साथ-साथ अफसर शाही पर पकड़ काफी मजबूत है।
भाजपा नेता ने लिखा था प्रदेश अध्यक्ष को पत्र और बताया था प्रज्वल के पेनड्राइव में 2976 अश्लील वीडियो
भारतीय जनता पार्टी के नेता जी देवराज गौड़ा ने 8 दिसंबर 2023 को कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजेंद्र को एक पत्र लिखा था , इस पत्र में भाजपा नेता ने दावा किया था की प्रज्वल की पेन ड्राइव में 2976 अश्लील वीडियो है । जिनमें कुछ महिलाएं सरकारी अधिकारी भी थी । इन वीडियो का इस्तेमाल महिलाओं को यौन गतिविधियों में शामिल रहने के लिए किया जा रहा था । पत्र में देवराज ने दावा किया यह पेन ड्राइव कांग्रेस के कई नेताओं के हाथ लग गई थी , जिससे कि वह लोकसभा चुनाव में ब्रह्मास्त्र के तौर पर इस्तेमाल करेंगे और हम सब एक ऐसी पार्टी के तौर पर कलंकित होंगे जो दुष्कर्म करने वाले परिवार के साथ जुड़ी हुई होगी ।
सेक्स स्कैंडल के बाद पार्टी में विरोध
सेक्स स्कैंडल के बड़े मामले के बाद प्रज्वल एवं उनके पिता एचडी रेवेन्ना का पार्टी में ही विरोध हो गया है । उनको और उनके पिता को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की गई है । इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार जिस दिन ( 28 अप्रैल 2024 ) को प्राजुला पर केस दर्ज हुआ था उसी दिन वह बेंगलुरु से जर्मनी के लिए रवाना हो चुके थे ।
कर्नाटक महिला आयोग का बयान आया सामने
कर्नाटक महिला आयोग की चेयरपर्सन नागलक्ष्मी चौधरी का इस मामले पर बड़ा बयान सामने आया है और उनका कहना है कि यह राज्य का अब तक का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल है । और महिला आयोग इस पूरे मामले की तहकीकात करने के लिए टीम बना रहा है ।
वीडियो 4 से 5 साल पुराने
प्रज्वल के पिता एचडी रेवेन्ना ने कहा है जो वीडियो सोशल मीडिया पर या अन्य जगहों पर रिलीज किए जा रहे हैं , वह 4 से 5 साल पुराने हैं और मैं नहीं जाता कि किसका खड्यंत्र है । पर मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो डरकर मैदान छोड़ दूं । प्रजाल को पार्टी से निकलना है या नहीं निकलना है इस बात का फैसला पार्टी हाई कमान को करना है ।
क्या बताया शिकायत करने वाली महिलाओं ने
प्रज्वल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने वाली महिलाऔ ने कहा कि वह रेवेन्ना की पत्नी भवानी की रिश्तेदार है । नौकरी शुरू करने के 4 महीने के अंदर ही रेवेन्ना ने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया । उनकी पत्नी जब भी बाहर होती वह किसी न किसी बहाने मुझे अपने कमरे मे बुलाते और गलत तरीके से छूते थे उनका इतना डर था कि जब वह आते हम सभी महिलाएं स्टोर में छुप जाती थी । महिला का आरोप है कि वह उसकी बेटी को भी वीडियो कॉल करके अश्लील बातें करते थे ।
प्रियंका गांधी ने पूछा सोशल मीडिया पर सवाल
कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा , जिस नेता के कंधे पर हाथ रखकर प्रधानमंत्री जी फोटो खिंचवाते हैं जिस नेता का चुनाव प्रचार करने 10 दिन पहले वह खुद जाते हैं मंच पर उसकी तारीफ करते हैं आज कर्नाटक का वह नेता देश से फरार हो गया है उसके जघन्य अपराधों के बारे में सुनकर ही दिल दहल जाता है सैकड़ो महिलाओं का जीवन जिसने तहस कर दिया , मोदी जी क्या अभी आप चुप रहेंगे ।
जिस नेता के कंधे पर हाथ रखकर PM फोटो खिंचवाते हैं। जिस नेता का चुनाव प्रचार करने 10 दिन पहले PM स्वयं जाते हैं। मंच पर उसकी प्रशंसा करते हैं। आज कर्नाटका का वह नेता देश से फरार है। उसके जघन्य अपराधों के बारे में सुनकर ही दिल दहल जाता है। सैकड़ों महिलाओं का जीवन जिसने तहस-नहस कर…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 29, 2024
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!