AAP ने कर्ज उतारा : चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव , आप करेगी सपोर्ट
दिल्ली-हरियाणा और गुजरात के अलावा इंडिया गठबंधन में आप को कहां कितनी सीट ? यहां पढ़े
INDIA गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। कांग्रेस महासचिव और सांसद मुकुल वासनिक ने प्रेस वार्ता करते हुए चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीट के साथ-साथ हरियाणा, दिल्ली, गुजरात और गोवा के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सीटों के लिए बंटवारे की घोषणा कर दी है ।
मुकुल वासनिक ने बताया कि, चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। जबकि आम आदमी पार्टी कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करेगी । वासनिक ने कहा कि चंडीगढ़ सीट को लेकर एक लंबी चर्चा हुई । उसके बाद अंत में यह निर्णय लिया गया है कि कांग्रेस का उम्मीदवार ही वहां से चुनाव लड़ेगा , और आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करेगी । आपको बता दें हाल ही में हुए मेयर चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ में चुनाव लड़ा था जिसमें आम आदमी पार्टी के मेयर उम्मीदवार को सुप्रीम कोर्ट ने मेयर घोषित किया था ।
Delhi | Congress and AAP announce seat-sharing in Delhi, Gujarat, Haryana, Chandigarh and Goa
In Delhi (7 seats), Congress to contest on 3 and AAP on 4
In Gujarat (26 seats), Congress to contest on 24 and AAP on 2 (in Bharuch and Bhavnagar)
In Haryana (10 seats), Congress to… pic.twitter.com/vCauAdvkUm— ANI (@ANI) February 24, 2024
इसके अलावा हरियाणा में 10 लोकसभा सीटें हैं। यहां कांग्रेस 9 सीट पर चुनाव लड़ेगी जबकि 1 सीट-कुरुक्षेत्र पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ने उतरेगी। आपको यह भी बता दे कुरुक्षेत्र पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मन की ससुराल वाला इलाका है । इसलिए आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि वहां के लोग आम आदमी पार्टी को किस कीमत पर हारने नहीं देंगे । वहीं राजधानी दिल्ली में लोकसभा में 7 सीटें हैं। जिनमें आम आदमी पार्टी 4 पर चुनाव लड़ेगी – नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली। वहीं कांग्रेस 3 – चांदनी चौक, उत्तर पूर्व और उत्तर पश्चिम पर चुनाव लड़ेगी।
गुजरात में कांग्रेस 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
मुकुल वासनिक ने कहा कि गुजरात में 26 लोकसभा सीटें हैं। यहां कांग्रेस 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि भरूच और भावनगर की 2 आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ने उतरेगी। इसी प्रकार गोवा में यह तय हुआ कि कांग्रेस दोनों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
संदीप पाठक ने कहा- INDIA गठबंधन देश को जिताने के लिए
https://twitter.com/htTweets/status/1761283271072129389?s=19
सीटों के बंटवारे के बाद AAP सांसद संदीप पाठक ने कहा कि हर राज्य की अपनी राजनीतिक परिस्थिति है, और परिस्थितियों को देखकर चुनाव जीतने के उद्देश्य से ये बनाया गया है। INDIA गठबंधन का जन्म देश को जिताने के लिए हुआ है, देश की जनता को जिताने के लिए हुआ है किसी को हराने के लिए नहीं हुआ है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!