मेरा शरीर मेरी मर्जी किस हद तक सही ? सार्वजनिक जगह पर युवती का कपड़े बदलने का वीडियो वायरल
वीडियो को दिल्ली के पालिका बाजार का बताया जा रहा है , पर यह कहां का है , नहीं पता
कपड़े की दुकान पर युवती ने दुकानदार के सामने ही कपड़े बदले ,
शरीर का हुआ अंग प्रदर्शन, मेरा शरीर मेरी मर्जी किस हद तक सही है ?
प्रेरणा ढींगरा
दिल्ली के पालिका बाजार का बताकर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसने सबके होश उड़ा दिए। हमने अक्सर सुना है महिलाओं और पुरुषों में फर्क नहीं होता और ना ही किसी को फर्क करना चाहिए पर यहां तो महिलाएं पुरुषों से भी एक कदम आगे निकली।
खबर दिल्ली की पालिका बाजार की है जहां एक युवती ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। पालिका बाजार के अंदर एक महिला ने बिना चेंजिंग रूम के सबके सामने कपड़े बदले। कपड़े बदलते वक्त वहां पर दुकानदार भी मौजूद था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो इतनी तेजी से वायरल हुई कि सबका ध्यान इस वीडियो की ओर चला गया। कई सारे लोगों ने महिला को ऐसी हरकत करने कि वजह से अश्लील बताया है। लोगों का कहना है कि जिस दिन महिला अपने अंग का प्रदर्शन खुले आम करें समझो अनर्थ होने वाला है। आजकल सोशल मीडिया और समाज में नारीवाद की बातें तो बहुत की जाती है पर सबके सामने अपने शरीर का प्रदर्शन करना क्या नारीवाद का सही उदाहरण है? महिलाएं और पुरुष एक समान है तो क्या समानता दिखाने के लिए खुलेआम बेशर्मी करना किस हद तक सही है ऐसे कई सारे सवालों को खड़ा करती है यह वीडियो।
जानिए वीडियो में ऐसा क्या है
वायरल वीडियो में खुलेआम नजर आ रहा है कि एक महिला शॉपिंग कर रही है। शॉपिंग करते वक्त सबके सामने वह अपने कपड़े बदल रही है। ऊपर के ही नहीं बल्कि नीचे के भी कपड़ों को बदला जा रहा है और महिला अपने अंडरगारमेंट मैं खड़ी हुई है। हालांकि इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हुआ की महिला ने वह वीडियो खुद बनवाई या किसी किसी दूसरे व्यक्ति ने बनाई। लेकिन महिला की लज्जा भंग करने की वजह से दुकानदार पर धारा 356 लग सकती है। दुकानदार पर यह आरोप है कि उन्होने उस युवती को रोका क्यों नहीं।
इससे एक सवाल मन में आता है अगर वह दुकानदार महिला को रोकता तो क्या वह महिला रुकती? समाज में इस वीडियो का क्या असर पड़ेगा, की कोई भी महिला किसी भी तरीके की मनमानी कर सकती है? लज्जा और शर्म औरत का गहना होती है पर कलयुग में तो ऐसा देखने को मिल रहा है की महिलाओं ने लज्जा और शर्म का गहना उतार दिया हो।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!