‘जो राम को लाए हैं’ गाने वाले कन्हैया मित्तल होंगे कांग्रेस में शामिल
हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है। भजन गायक कन्हैया मित्तल, जो अपने लोकप्रिय गीत “जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे” के लिए मशहूर हुए थे, कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान कर चुके हैं। कन्हैया मित्तल भाजपा की तरफ से पंचकूला सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा रखते थे, लेकिन पार्टी ने वहां से मौजूदा विधायक ज्ञानचंद गुप्ता को दोबारा टिकट दिया है।
कन्हैया मित्तल ने दैनिक भास्कर के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने भाजपा से कभी भी टिकट की अपेक्षा नहीं की थी और वे हर जगह अपनी सेवा दे सकते हैं। कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन वे पार्टी में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राम केवल एक पार्टी के नहीं हो सकते, सनातन धर्म सभी जगह है और हर व्यक्ति के हृदय में निवास करता है।
कन्हैया मित्तल ने हाल ही में हरियाणा के हिसार स्थित अग्रोहा धाम के लिए 278 किलोमीटर की पदयात्रा का आयोजन किया था। इस यात्रा की शुरुआत उन्होंने चंडीगढ़ के सेक्टर-30 स्थित अग्रवाल भवन से की थी, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी और अन्य महत्वपूर्ण नेता भी शामिल हुए थे।
चंडीगढ़ के रहने वाले कन्हैया मित्तल का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा है। उनके पिता साइकिल पर नमकीन बेचा करते थे और कन्हैया ने भी जीवन के शुरुआती दौर में फड़ी लगाकर सामान बेचा। मात्र 7 साल की उम्र में उन्होंने भजन गाना शुरू किया और 15 साल तक बिना किसी शुल्क के भजन गाते रहे। हालांकि, धीरे-धीरे उनकी लोकप्रियता बढ़ी और उन्होंने भजन गायकी को अपना पेशा बना लिया।
कन्हैया मित्तल का राजनीति में प्रवेश भाजपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, खासकर तब जब हरियाणा चुनावों का माहौल गर्म है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!