कंगना ने किया विक्रमादित्य पर पलटवार, चुनाव छोड़ने की बात कही
प्रेरणा ढिंगरा : कंगना रनाउत और विक्रमादित्य के बीच जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इस जुबानी वार और पलटवार के बीच लोकसभा चुनाव मे हिमाचल की मंडी सीट पर तनाव देखने को मिल रहा है। कंगना ने विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधते हुए राजनीति को छोड़ने की बात भी कह दी।
आपको बता दे की बीजेपी उम्मीदवार कंगना रानाउत को मंडी हिमाचल की सीट से लोकसभा चुनाव का टिकट मिला है। एक तरफ मंडी की सीट पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह और दूसरी तरफ कंगना रानाउत की आपसी जंग मैं कंगना ने राजनीति को छोड़ने की बात कह दी है और यहां तक कह दिया है कि बिना फैमिली सपोर्ट के विक्रमादित्य सिंह अगर वोट मांगने जाए तो उनकी जमानत जप्त हो जाएगी। विक्रमादित्य के बयान पर कंगना रानाउत ने दिया जवाब।
जानिए कंगना रनाउत ने क्या कहा?
भाजपा प्रत्याशी कंगना ने कहा कि “सोशल मीडिया पर जिस तरीके की बातें निकल कर सामने आ रही हैं, उन पर हम ज्यादा कुछ नहीं कह सकते। मोहतरमा के जो खान-पीन की चीजें निकल कर सामने आ रही हैं वो हमारी देवभूमि को कलंकित करती हैं। जिन-जिन मंदिरों में वो जा रही हैं, उन मंदिरों में सफाई करने की जरूरत है। इन बातों ने देव समाज और देव नीति के लोगों को आहत की है।”
कंगना ने आगे अपनी बात बढ़ाते हुए कहा कि “अगर मुझे पैसा चाहिए होता तो मैं मुंबई से आती ही नहीं। मेरे मन में जनता की सेवा करने का विचार नहीं होता तो मैं क्यों धक्के खाती। और पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर वो है, पर यहां डेढ़-डेढ़, दो फीट के गड्ढे हैं। मैं क्या आपकी और राहुल गांधी की तरह हूं। मैं एक योग्य हूं, मैंने अपने माता-पिता के नाम के बिना पूरी दुनिया में सम्मान पाया है, मैं कोई आपकी तरह निकम्मी नहीं हूं…जाइए अपने माता-पिता के नाम के बग़ैर वोट मांगिए. जमानत जब्त न हो तो मैं राजनीति छोड़ दूंगी।”
विक्रमादित्य सिंह ने क्या बोला?
विक्रमादित्य ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कंगना का बिना नाम लिए कहां की “हम सनातनी हैं। हम हिंदू हैं और देव समाज को मानने वाले हैं। सोशल मीडिया पर जिस तरीके की बातें निकल कर सामने आ रही हैं, उन पर हम ज्यादा कुछ नहीं कह सकते। मोहतरमा के जो खान-पीन की चीजें निकल कर सामने आ रही हैं वो हमारी देवभूमि को कलंकित करती हैं। जिन-जिन मंदिरों में वो जा रही हैं, उन मंदिरों में सफाई करने की जरूरत है। इन बातों ने देव समाज और देव नीति के लोगों को आहत की है।”
पहले भी विक्रमादित्य ने कंगना पर कि थी टिप्पणी
शुद्ध अशुद्ध की बात पर ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि विक्रमादित्य ने कंगना पर हमला न किया हो। इससे पहले भी विक्रमादित्य ने कहा था कि “मैं भगवान राम से उन्हें सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करता हूं और आशा करता हूं कि देवभूमि हिमाचल से शुद्ध होकर बॉलीवुड में वापस जाएंगे क्योंकि वह चुनाव नहीं जीत पाएंगे। इसकी वजह यह है कि वह हिमाचल के लोगों के बारे में कुछ नहीं जानती”।
वैसे तो आज के समय में खानपीन के बारे में बात करें तो ज्यादातर लोगों के खानपीन में मांस मछली या शराब शामिल होती है, विक्रमादित्य की बात करें तो ऐसे सभी लोगों को मंदिर जाना छोड़ देना चाहिए। यह बात कितनी सही है और कितनी गलत यह जनता बताएगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!