कंगना का फरमान मुझसे मिलना है तो लेकर आओ आधार कार्ड ?
मंडी लोकसभा के लोगों के लिए कंगना का पहला फरमान
मुझसे मिलना है तो आधार कार्ड लाना होगा ,कंगना ने इसकी वजह भी बताई क्यों आदेश दिया ऐसा
खबरी प्रशाद दिल्ली
हाल ही में मंडी लोकसभा सीट से नई-नई सांसद बनी और बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने अपने लोकसभा क्षेत्र मंडी के लोगों के लिए एक फरमान जारी किया है । उन्होंने कहा है कि अगर मुझसे मिलने आना है तो आधार कार्ड लेकर ही आना और जिस काम के लिए आ रहे हैं वह किसी कागज पर लिखा होना चाहिए । कंगना रनौत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है । हालांकि उन्होंने इस फरमान को सुनाने की वजह भी इसी वीडियो में बताइ है , की उन्होंने यह फरमान जारी क्यों किया है ।
अब आपको बताते हैं पूरा मामला है क्या ?
दरअसल कंगना रनौत बीते बुधवार को मंडी में मौजूद थीं और यहां उन्होंने लोगों से मिलने और उनके कामों को सुनने के लिए जन संवाद केंद्र का उद्घाटन किया। इसी जन संवाद केंद्र में अब सांसद मैडम बैठा करेंगी और लोगों की समस्याएं सुनेगी ।
अपने फरमान को लेकर सांसद मैडम ने बताया कि सिर्फ मंडी लोकसभा के निवासी उनसे मिलने के लिए इस जन संवाद केंद्र के अलावा व्यक्तिगत तौर पर कुल्लू-मनाली के उनके घर या फिर सरका घाट के पास बने उनके घर में भी आ सकते हैं। इसके साथ ही कंगना ने कहा कि, मंडी के कार्यालय में उनका चक्कर एक महीने या दो महीने में एक बार ही लगा करेगा। हालांकि, वह महीने में दो से तीन बार भी आ सकती हैं। उनके न होने पर उनके प्रतिनधि लोगों के लिए मौजूद रहेंगे।
फिर आधार कार्ड साथ लाने वाली बात कहां से आई ?
कंगना रनौत का कहना है कि, हिमाचल और मंडी में पर्यटक बहुत ज्यादा आते हैं। कई बार पर्यटक और उनके चाहने वाले उनसे मिलने के लिए आ जाते हैं। पर्यटकों की वजह से मेरे क्षेत्र के लोगों को लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसलिए यह जरूरी है कि मंडी के लोग जब उनके पास आयें तो आधार कार्ड साथ लाएं। इससे यह पता चल जाएगा कि वो मंडी लोकसभा क्षेत्र के ही हैं और बाहरी नहीं हैं। कंगना रनौत ने कहा कि मंडी में प्रवास के दौरान वह अपना पूरा समय अपने क्षेत्र के लोगों को देना चाहती हैं, इसलिए वह नहीं चाहती कि इस दौरान कोई अन्य बाहरी पर्यटक लोग उनसे मिलें।
आधार कार्ड के साथ जिस काम के लिए आ रहे हैं वह किसी कागज में लिख कर लाना होगा !
उन्होंने कहा , लोग मेल या अन्य किसी माध्यम से उनतक अपने काम को पहुंचाने की बजाय सीधे आकर उनसे मिलें। जब लोग खुद आकर मिलेंगे तो उनके काम पर चर्चा हो सकेगी और वह काम संज्ञान में भी रहेगा । इसके अलावा जब भी लोग उनके पास काम लेकर पहुंचे तो वह अपना काम सादे कागज पर में लिखकर लाएं । लोग लिखकर लाएंगे तो उसे सुनने और समझने में उन्हें तो आसानी होगी ही, उसपर काम भी तेजी से होगा और समय भी बचेगा।
कोशिश करें केंद्र से जुड़े काम ही लेकर पहुंचे लोग
मंडी में लोगों से संवाद करते हुए सांसद कंगना रनौत ने साफ कर दिया है कि वह केंद्र से जुड़े कामों को लेकर ही उनतक पहुंचे। हालांकि, कंगना ने कहा कि, लोग और भी काम लाएंगे तो भी उन्हें अच्छे से गाइड किया जाएगा। लेकिन उनसे अनुरोध है कि अगर उनका कोई काम केंद्र से जुड़ा है, जैसे आवास योजना में मकान नहीं मिला, आयुष्मान कार्ड नहीं बना या जल योजना समेत जो केंद्र से जुड़े काम हैं, वो लेकर उनतक आएं, वो काम वो जरूर करवाएंगी। कंगना रनौत ने कहा कि, लोग उनके कार्यालय को अपना कार्यालय ही माने और बेझिझक आएं। यहां आकर उनके साथ मिलकर काम करें और जनसेवा में सहयोग दें।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!