कंगना रनौत का डोनाल्ड ट्रंप पर विवादित ट्वीट हुआ वायरल, जे.पी. नड्डा के कहने पर हटाया ट्वीट; कांग्रेस ने भी साधा निशाना
बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा की मौजूदा सांसद कंगना रनौत एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर विवादों में हैं। इस बार उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ एक विवादित टिप्पणी ट्विटर पर साझा की, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हालांकि, विवाद बढ़ता देख कंगना ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया और बाद में सफाई देते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के कहने पर उन्होंने वह पोस्ट हटाई है।
कंगना ने पहले जो ट्वीट किया था, उसमें डोनाल्ड ट्रंप को लेकर बेहद कठोर और आलोचनात्मक भाषा का प्रयोग किया गया था। उनके इस ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने प्रतिक्रिया दी और इसे भाजपा की विदेश नीति और अमेरिकी राजनीति पर एक असंगत हस्तक्षेप बताया।

बाद में कंगना ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा,
“माननीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा जी के कहने पर मैंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है।”

इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यह बहस छिड़ गई कि क्या भाजपा कंगना की सोशल मीडिया गतिविधियों पर नियंत्रण रखने लगी है।
इसी बीच कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी इस पूरे मामले पर तीखा व्यंग्य किया। उन्होंने ट्वीट किया,
“कंगना अब ‘संस्कारों’ में आ रही हैं या पार्टी में ‘डांट’ का असर दिखा? जिस भी वजह से हो, अच्छा है कि भाजपा अब अपनी ही स्टार सांसद को समझा रही है।”
यह पहला मौका नहीं है जब कंगना रनौत ने किसी अंतरराष्ट्रीय नेता पर इस तरह की प्रतिक्रिया दी हो, लेकिन यह जरूर पहली बार है जब पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर उन्हें अपना बयान वापस लेना पड़ा है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!