स्कूल बच्चों से भरी हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, कई बच्चे जख्मी
20 फीट गहरी खाई में गिरी रोडवेज बस
40 स्कूली बच्चों समेत 50 घायल
परिवहन मंत्री ने बस ड्राइवर और कंडक्टर को किया सस्पेंड
लोगों का आरोप, ड्राइवर बस को तेज गति से चला रहा था
प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप, बस ओवरलोड थी
खबरी प्रशाद, केशव माहेश्वरी
पिंजौर ब्लॉक के गांव डखरोग से कालका की ओर आ रही हरियाणा रोडवेज की मिनी बस असंतुलित होकर पलट गई, जिसमें दर्जनों बच्चे घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद बच्चों को पंचकुला के सिविल अस्पताल और पिंजौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल एक महिला को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
पिंजौर से लगभग 15 किलोमीटर दूर ऊंचे पहाड़ी जंगलों से घिरे हुए गांव डखरोग में यह बस रात्रि ठहराव करती है और सुबह स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्रों और ड्यूटी जाने वाले अन्य लोगों को भी पिंजौर, कालका लेकर आती है। आज सुबह भी यह बस कालका के लिए निकली थी। पहाड़ी संकरी सड़क में रात को बारिश होने की वजह से पानी और कीचड़ भी काफी था।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
भाजपा अध्यक्ष दीपक शर्मा, डीसीपी पंचकूला हिमाद्रि कौशिक और कालका विधानसभा से पूर्व विधायक लतिका शर्मा, अंबाला लोकसभा से भाजपा की प्रत्याशी रही बंतो कटारिया सहित कई व्यक्ति सिविल अस्पताल सेक्टर 6 में बच्चों का हालचाल जानने पहुंचे।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक की तेज रफ्तार के कारण यह दुर्घटना हुई। यह भी जानकारी मिली है कि बस में क्षमता से अधिक यात्री भरे हुए थे. इसलिए, ओवरलोडिंग और सड़क की खराब स्थिति को दुर्घटना का अतिरिक्त कारण बताया गया है।
सीएमओ ने दी ये जानकारी
पंचकूला सीएमओ डॉ मुक्ता कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला के सेक्टर 6 से नागरिक अस्पताल में 22 घायल बच्चों को लाया गया है। वहीं एक महिला जो की बस से बाहर थी जिसके ऊपर बस पलटी है उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है। आपको बता दें कि घायलों की यह संख्या केवल पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल की है। कई घायल बच्चों को पिंजौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी ले जाया गया है जिसकी औपचारिक और पुष्टि होनी अभी बाकी है।
डीसी और विधायक ने दिए जांच के आस्वाशन
डीसी यश गर्ग ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जाएगी, लेकिन प्राथमिकता बच्चों के इलाज की है। पंचकूला के कालका विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले में आगे की जानकारी का इंतजार है।
सड़क हादसे के बाद वायरल हुई विधानसभा स्पीकर की चिट्ठी
यह वही सड़क है जिसे सही करवाने के लिए जनता सड़क पर उतरी थी। लगभग एक महीने पहले, विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने इसी सड़क को सही करवाने के लिए विभाग को चिट्ठी लिखी थी। आज इस सड़क पर हुए हादसे के बाद वह चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। आसपास के गांव के लोग सरकार को कोसते हुए कह रहे थे कि हादसे के बाद सबको याद आ गया, काश कि हादसे से पहले सड़क बनवा देते।
ये लोग और स्टूडेंट हुए घायल
निशा, हिमांशी, चेतन, कोमल, हेमलता, रिधिमा, निशा, लता, दिव्या, पंकज, निधि, मोहित, सुमन, हिना, देविका, हर्षिता, तेजल, सोनिया, अंकिता, रितिका, पीयूष, गौरव, यशपाल, हेमराज, प्रेमलता, देवेंद्र, सतपाल, संदीप , लक्की, विनय, रीमा, शुभम, हिना, हेमराज, दीपिका और मुकेश शामिल है।
पिछले हादसे से कोई सबक नहीं
कुछ दिनों पहले महेंद्रगढ़ के कनीना में भी एक बस हादसा हुआ था, जिसमें 6 बच्चों की मौत हो गई थी। उस हादसे में भी चालक की लापरवाही सामने आई थी। प्रशासन द्वारा बसों की चेकिंग और स्कूल मालिकों को चेतावनी देने के बावजूद, एक और हादसा प्रशासन के आदेशों की असलियत पर सवाल खड़े करता है।
हरियाणा सरकार पहाड़ी क्षेत्रों में बस सेवा बढ़ाने के लिए करेगी सर्वे: असीम गोयल
हरियाणा के परिवहन तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र के गांवों का सर्वे करवाएंगे। अगर किसी क्षेत्र में सरकारी बसों की संख्या बढ़ानी पड़ी तो अवश्य बढ़ाई जाएगी। प्रदेश सरकार का उद्देश्य बस सेवा मुहैया करवा कर आमदनी बढ़ाना नहीं है, बल्कि नागरिकों को समय पर सुरक्षित परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाना प्राथमिकता है।
इससे पूर्व परिवहन मंत्री ने अस्पताल में भर्ती घायल स्कूली बच्चों और अन्य नागरिकों का कुशलक्षेम पूछा और उनको ढाढस बंधाया कि प्रदेश सरकार ने उनके बेहतरीन इलाज के लिए डॉक्टरों को निर्देश दे दिए हैं। घायलों के परिजनों से भी मुलाकात की और दुर्घटना के कारणों को जानने का प्रयास किया। मंत्री गोयल ने हरियाणा रोडवेज की बस के कंडक्टर का भी हालचाल पूछा, जो हादसे के वक्त मौजूद था और घायल हो गया था।
उन्होंने बताया कि एक परिवहन अधिकारी प्रदीप अहलावत की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रथम दृष्टया हालातों को देखते हुए सरकारी बस के ड्राईवर और कंडक्टर को सस्पेंड करने के आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि उनकी मुख्यमंत्री नायब सिंह से भी फोन पर बात हुई है, जिस पर मुख्यमंत्री ने दुर्घटना को खेदजनक बताते हुए संबंधित रूट पर बसों को उचित प्रबंध करने की बात कही है।
दूसरी बस चलाने की कई बार उठाई मांग
जानकारी के मुताबिक गांव डखरोग में 11 किलोमीटर की सड़क है। इस गांव में एक ही बस की सेवा है। लोगों ने कई बार एक और बस चलाने की अपील की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
आज की इस दुर्घटना के बाद प्रशासन जागा और परिवहन मंत्री असीम गोयल ने बसों की संख्या बढ़ाने के आदेश दिए। मंत्री ने कहा, जिस रूट पर बस दुर्घटना हुई है, उस रूट के लिए कल 9 जुलाई से दो बसों का चक्कर शुरू करने के पंचकुला जिला के रोडवेज महाप्रबंधक अशोक कौशिक को निर्देश दे दिए हैं ताकि यात्रियों की अधिकता के कारण एक बस ओवरलोड न हो।
रोडवेज स्टाफ ने दी हड़ताल की धमकी
मुख्यमंत्री द्वारा हरियाणा रोडवेज के कालका बस हादसे में कंडक्टर और ड्राइवर को सस्पेंड करने के बाद अब जानकारी मिल रही है हरियाणा रोडवेज के स्टाफ ड्राइवर और कंडक्टर के समर्थन में आ गया है और उन्होंने धमकी दी है कि अगर आज 8 जुलाई शाम तक सस्पेंशन ऑर्डर वापस नहीं लिए गए तो हरियाणा रोडवेज के स्टाफ स्ट्राइक पर चला जाएगा।
वहीं हड़ताल पर परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा की हड़ताल से कोई निष्कर्ष नहीं निकलेगा। हादसे वाली बस का ड्राइवर फरार है। अगर ड्राइवर की कोई गलती नही है या बस में कोई तकनीकी समस्या थी तो उसे जांच कमेटी के सामने आकर बताना चाहिए, हड़ताल से कोई निष्कर्ष नहीं निकलेगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!