26 जनवरी को कुर्सी के लिए लड़ पड़े मंच पर नेताजी
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में भी नहीं छूटा कुर्सी का मोह
देश आज 75 वा गणतंत्र दिवस मना रहा है। पूरे देश में इसके लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। मुख्य कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित किया गया है। हर राज्य, हर शहर में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
पंचकूला के कालका में उस समय हंगामा मच गया जब नगर परिषद के अध्यक्ष कृष्ण पाल लांबा कुर्सी ना होने के कारण मंच पर ही गुस्सा हो गए और व्यवस्थापकों से बोलने लगे, क्या मैं विरोधी दल का हूं जो मेरी कुर्सी यहां पर नहीं है।
बड़ी-बड़ी बातें बोलने वाले नेताजी 26 जनवरी के दिन भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पाए और मंच पर ही लड़ गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
कालका में पंचकूला नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल झंडारोहण करने पहुंचे हुए थे। मंच पर ही कालका की पूर्व विधायक एवं भाजपा की कार्यकर्ता लतिका शर्मा मौजूद नजर आ रही है। इसके साथ-साथ तमाम और लोग भी इस वीडियो में नजर आ रहे हैं मगर लांबा जी का गुस्सा सातवें आसमान पर है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!