मेहंदी लगाकर काला जठेड़ी की पत्नी करती रही इंतजार, हाई कोर्ट ने बदल दिया है फैसला
हाथों में मेहंदी लगा कर काला जठेड़ी की पत्नी अनुराधा आज 13 मार्च को अपने पति का इंतजार कर रही है और इसी बीच काला जठेड़ी को कोर्ट से एक बड़ा झटका लग गया। कोर्ट ने जो पेरोल काला जठेड़ी को गृह प्रवेश के लिए दी थी उसे अब खारिज कर दिया है।
काला जठेड़ी को 13 मार्च के लिए 2 घंटे की पैरोल कोर्ट ने दी थी मगर अब कोर्ट ने ही हाथ पीछे कर लिए हैं। कोर्ट का कहना है कि इससे कानून व्यवस्था पर असर पड़ेगा। कोर्ट की पेरोल के मुताबिक काला जठेड़ी आज के दिन अपनी पत्नी अनुराधा से मिलते और सोनीपत के घर में गृह प्रवेश करते पर अब कोर्ट ने अपना फैसला बदल लिया है। 12 मार्च की शादी के दिन भी पुलिस कि कड़ी सुरक्षा के अंदर पूरी शादी हुई थी। उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस को तैनात किया गया था और ड्रोन से पूरे इलाके पर नजर भी रखी थी। लेकिन अब कोर्ट को सुरक्षा व्यवस्था की वजह से अपना फैसला बदलना पड़ा। काला जठेड़ी की पत्नी अनुराधा ने शादी वाले दिन खुद सोनीपत से स्कॉर्पियो चला कर अपनी शादी के मंडप पर पहुंची और इस दौरान काला जठेड़ी को भी हाई कोर्ट से सीधा शादी के मंडप पर ले जाया गया। काला जठेडी की पत्नी अनुराधा खुद एक लेडी डॉन है और काला जठेड़ी एक गैंगस्टर तो ऐसी शादी में पुलिस का तैनात होना आवश्यक था। गैंगस्टर काला जठेड़ी उर्फ संदीप और मैडम मिंच उर्फ अनुराधा की मोहब्बत लॉरेंस विश्नोई के ग्रुप में जुड़ने से शुरू हुई। जहां पर काला जठेड़ी गैंगस्टर है वही पर अनुराधा भी लेडी डॉन उर्फ मैडम मिंच के नाम से राजिस्थान में जानी जाति है। अनुराधा राजस्थान में अपना काम संभालती है और वही काला जठेड़ी हरियाणा और दिल्ली में अपनी गैंग चलाते हैं। शादी के बाद अनुराधा की पकड़ हरियाणा, दिल्ली में और मजबूत हो गई है।
काला जठेड़ी की पत्नी करेगी इंतजार
कभी जिन हाथों में होती थी बंदूक आज उन्हीं हाथों में लगी है। मेंहदी काला जठेड़ी के नाम की। काला जठेड़ी को शादी के लिए कोर्ट ने 6 घंटे की पेरोल दी थी और गृह प्रवेश के लिए दो घंटे की। अब काला जठेड़ी की पत्नी अनुराधा सिर्फ इंतजार कर सकती है अपने पति का। कोर्ट के इस फैसले से लगता है की अनुराधा को सोलह सिंगार करके अपने पति का इंतजार करना होगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!