बिल्ला को हराकर जौली ने जीता फाइनल
*क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ, विजेता टीम को ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया*
समलेहड़ी में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में जौली की टीम ने विजेता का खिताब हासिल किया।जिसमें मुख्यतिथि अमित वालिया नगर पालिका नारायणगढ़, परमाल छोटी कोहड़ी, स्वर्ण सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा थे।टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच का खिताब गुलशन बिल्ला को दिया गया।इस टूर्नामेंट में क्षेत्र के आसपास की 16 टीमों ने हिस्सा लिया।
क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच गांव बिल्ला और जौली के बीच खेला गया।जिसमें जौली की टीम ने 44 रन बनाए।टूर्नामेंट के दौरान मुख्यातिथि स्वर्ण सिंह उर्फ सोनू हरियोली ने अपने निजी कोष से 11000 रूपये जीतने वाली टीम दिये।इस मौके पर सुखबीर सिंह समलेहड़ी, बहादुर, बॉबी, आकाश, इरफान, असलम, शशिद, राजन, बिल्लू, अकबर, ईशु आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!