स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जजपा नेताओं ने शहीदी स्मारक पर जाकर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
अब सम्पूर्ण जिंदगी केवल देश सेवा तथा समाज हित में समर्पित- ओ पी सिहाग
आज 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जजपा पंचकूला के वरिष्ठ नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग के नेतृत्व में पंचकूला सेक्टर 12 स्थित शहीदी स्मारक पहुँचकर देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धा-सुमन अर्पित किए तथा शहीदों को याद किया।
जजपा जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने कहा कि आज हम स्वतंत्र भारत में खुली हवा में साँस ले रहे हैं वो केवल असंख्य वीरों की देश को आजाद कराने तथा उसकी रक्षा करने में अपनी दी गई कुर्बानी तथा बलिदान के कारण सम्भव हो पाया है। उन्होंने कहा कि हमे अपने देश के स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिए।
इस अवसर पर जजपा नेता ओ पी सिहाग ने प्रतिज्ञा लेते हुए कहा कि उनकी जिन्दगी का केवल एक ही मकसद है वो है देश सेवा एवं आम जनता की सेवा। उन्होंने कहा कि वो हर तरह के अन्याय तथा जुर्म के खिलाफ लड़ना तथा गरीब व असहाय लोगों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करना जारी रखेंगे।
आज शहीदी स्थल पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से जजपा नेता प्रदेश खजांची हरबस सिंगला, नरेंद्र जैन ,सुरिन्दर चड्डा, राय सिंह प्यारेवाला, ईश्वर सिंहमार, जगदीश तंवर,डा आर के रंगा, भीम गोड , अशोक सिंगला ,पंडित बलवान, रामेश्वर वर्मा सहित काफी संख्या में जजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!