पंचकूला में जजपा ने चलाया सदस्यता अभियान* :- *दिलबाग नैन
2024 आगामी चुनावों के लिए जजपा ने जमीनी स्तर पर मेहनत शुरू कर दी है। रविवार को पंचकुला स्तिथ पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में हल्काध्यक्ष सुशील गर्ग की अध्यक्षता में हल्का पंचकूला जजपा पदाधिकरियों व कार्यकृताओं की बैठक हुई ।इस बैठक में ज़िलाध्यक्ष दिलबाग नैन ने बतौर मुख्यतिथि व पूर्व ज़िलाध्यक्ष ओपी सिहाग ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की । बैठक की शुरुआत में बिसी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव दिवंगत जजपा नेता रामफल यादव की आत्मा की शांति हेतु मौन व्रत रखा गया। दिलबाग नैन ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर कार्यकृताओं से चर्चा की व आगामी रणनीति बनाई तथा कार्यकारिणी के विस्तार व सदस्यता अभियान को लेकर भी चर्चा की। हल्का अध्यक्ष सुशील गर्ग ने बैठक में शामिल सभी पदाधिकारियों से हल्का पंचकुला कार्यकारणी के लिए नामों के सुझाव मांगे व बैठक में मौजूद सभी कार्यकृताओं को बूथ स्तर पर कॉपिया वितरित की गई। इस बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह नैन ने कहा कि पार्टी हाईकमान के आदेशानुसार इन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का आग्रह किया। बैठक में मौजूद सभी कार्यकृताओं ने कार्य को समय पर पूरा करने का आश्वासन दिया । इस मौके पर प्रदेश सचिव किरण पुनिया,प्रदेश प्रवक्ता भाग सिंह दमदमा,पूर्व प्रत्याशी अजय गौतम,महिला ज़िलाध्यक्ष रजनी बाला धीमान, हरबंस सिंगला, जितेंद्र संधू,पार्षद राजेश निषाद, पार्षद अरविंद जाखड़,हीरामन वर्मा ,जसबीर बिड़लान,केसी भारद्वाज, अशोक बलहारा, रणधीर सिंह पंवार, ईश्वर सिंहमार,सुरेंद्र चड्ढा, विकास मलिक, विवेक सांगा,रितिक नैन,रितिक ठाकुर,शीशपाल,चंचल सभरवाल,रवींद्र यादव,आरवी सिंह, आदि पदाधिकारी शामिल हुए।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!