दिल पर चुभी बात को लेकर वार्ड 9 पार्षद सदन मे ही बैठ गए धरने पर
कांग्रेस पार्षद पहुंचे करीब 20 मिनट लेट
11:00 की बजट बैठक 11:52 पर हुई शुरू
पंचकूला नगर निगम की बजट बैठक में वार्ड 9 के पार्षद राजेश कुमार बैठक शुरू होने के पहले वेल में आकर बैठ गए और मेयर कुलभूषण गोयल से सिर्फ एक ही बात पूछते रहे कि मुझे मेरा वार्ड बता दीजिए, मेरा वार्ड कौन सा है और उस वार्ड का एरिया क्या है। जबकि मेयर कुलभूषण गोयल राजेश कुमार से अपनी जगह पर बैठने को कहते रहे मगर राजेश कुमार अपनी ही बात पर अड़े रहे कि मुझे मेरा वार्ड बताया जाए वरना मैं यहां से नहीं ऊंठूंगा। अगर आप कहेंगे तो मैं यहां से उठ करके बाहर चला जाऊंगा। मेयर के साथ-साथ कमिश्नर सचिन गुप्ता सहित दूसरे पार्षदों ने भी राजेश कुमार से गुजारिश की कि अपनी जगह पर बैठे और अपनी बात रखें। मगर राजेश कुमार का उठना तो दूर उनका साथ देने के लिए जेजेपी के वार्ड 14 से पार्षद सुशील गर्ग नरवाना भी उनके साथ आ गए। हालांकि सुशील गर्ग नरवाना थोड़ी देर बाद मेयर कुलभूषण गोयल की बात को मानकर वापस अपनी जगह पर जाकर बैठ गए। मगर राजेश कुमार वहीं बैठे रहे। इस बीच मेयर कुलभूषण गोयल ने बैठक शुरू होने की घोषणा की तो कांग्रेस के पार्षद बोल पड़े कि पहले इनका मामला निपटाएं उसके बाद बैठक शुरू की जाए। एक दो बार स्थिति गर्मा गर्मी वाली बनी लेकिन अंतत वार्ड 9 के पार्षद राजेश कुमार सदन के बाहर चले गए और सदन के बाहर जाते ही जब मीडिया कर्मियों ने उनसे पूछा की आप बाहर क्यों जा रहे हैं। तो उनका कहना था कि मेयर कुलभूषण गोयल ने मुझे बाहर जाने को कह दिया है इसलिए मैं बाहर जा रहा हूं।
बजट बैठक खत्म होने के बाद उसी जगह पर जननायक जनता पार्टी की पंचकूला इकाई ने इस पूरे मामले को लेकर मीडिया कांफ्रेंस की। मीडिया कांफ्रेंस में बोलते हुए जेजेपी के पूर्व शहरी प्रधान ओपी सिहाग ने मेयर कुलभूषण गोयल पर धक्के साही का आरोप लगाया और कहा कि उनको वार्ड 9 के पार्षद राजेश कुमार की बात सुननी चाहिए थी। मगर उन्होंने उनको बाहर जाने के लिए कह दिया। वही एक वीडियो को दिखाते हुए उन्होंने कहा कि शहर में विधायक जी के सात सरोकार लागू है। विधायक जी अच्छा काम कर रहे हैं मगर नगर निगम की कुर्सी पर बैठे हुए मेयर साहब सही तरीके से काम नहीं कर पा रहे हैं। उनको अपनी कुर्सी छोड़ देनी चाहिए।
वार्ड 9 के पार्षद की आखिर नाराजगी की वजह क्या
मीडिया कर्मियों से बात करते हुए राजेश कुमार ने बताया कि मेरे वार्ड में कुछ दिन पहले विकसित भारत यात्रा आई थी और मैं उसे में मुख्य अतिथि था। मगर उस कार्यक्रम में मेरे लिए ही कुर्सी नहीं लगाई गई थी। जबकि इसके पहले जब मेरे ही वार्ड में एक पुल का उद्घाटन हुआ था तो भी मेरे साथ अन्याय हुआ था और उसे पुल की पट्टिका में मेरा नाम नहीं था। जबकि पुल का उद्घाटन मेरे वार्ड में ही हुआ था। इसके अलावा राजेश कुमार ने आरोप लगाया कि लगभग 32 महीने हो चुके हैं मगर मेरे वार्ड में जो एरिया आता है उसमें अब तक काम नहीं हो रहा है। पिछले कुछ महीनो से काम होना शुरू हुआ है मगर ज्यादातर वक्त मेरे वार्ड में काम नहीं हुआ है।
वही उनके आरोपों पर जवाब देते हुए मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा कि ना तो मैंने उनको बाहर जाने के लिए कहा था। वह अपनी मर्जी से सदन से बाहर गए थे। मैंने तो उनको अपनी कुर्सी पर बैठने के लिए कहा था। रही बात उनके वार्ड में काम की काम न होने की तो आज बजट की बैठक में हर वार्ड पार्षद के पास उसके वार्ड में किए गए कामों की लिस्ट दे दी गई थी। हम हर वार्ड में बराबर से काम करवाते हैं। इस तरीके के आरोप लगाना पूरी तरीके से गलत बात है। बाकी वह हमारे सहयोगी है अगर मन में उनके कोई गलतफहमी है तो मुझे जाकर सीधे कह सकते हैं।
सदन में विपक्ष के नेता ने इस पूरे मामले पर सदन के अंदर ही वार्ड 9 के पार्षद राजेश कुमार को मजाक मे कांग्रेस में ज्वाइन करने के लिए कह दिया । बैठक खत्म होने के बाद सदन के नेता सलीम दबकोरी ने कहा कि इस बजट मैं सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी की गई है । जमीनी हकीकत पर यह बजट कहीं नहीं उतरता ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!