जेजेपी : लोकसभा चुनाव लडे या छोड़े , दिख रही असमंजस में किया पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं संग मंथन
लोकसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं संग मंथन में जुटी जजपा
लोकसभा चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी का निरंतर विधानसभा स्तर की बैठकों का दौर जारी है। इसी कड़ी में जजपा ने पंचकुला विधानसभा के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं संग जजपा हल्काध्यक्ष पार्षद सुशील गर्ग के कार्यालय में बैठक करके मंथन किया और चुनाव को लेकर रणनीति बनाई । बैठक की अध्यक्षता ज़िलाध्यक्ष दिलबाग नैन व हल्काध्यक्ष पार्षद सुशील गर्ग ने की व वरिष्ठ नेता मास्टर राजकुमार सैनी मुख्यतिथि रहे ।
बैठक में सभी कार्यकृताओं से लोकसभा चुनाव के संभावित प्रत्याशियों पर चर्चा हुई व सभी को बूथ योधाओं से समन्वय बना कर युद्व स्तर पर चुनावी दंगल में उतरने का आग्रह किया गया व सभी की ज़िम्मेदारी सुनिश्चित की गई । मुख्यतिथि मास्टर राजकुमार सैनी ने बैठक में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि अंबाला लोकसभा के तहत आने वाली सभी विधानसभा में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठकें चल रही है। अब इन सभी सुझावों व संभावित प्रत्याशियों के नाम को जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय चौटाला और वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला के साथ सांझा किया जाएगा।ज़िला प्रवक्ता एडवोकेट बलबीर कुमार सैनी ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा देशभर में लोकसभा चुनाव घोषित किए जाने का वह स्वागत करते है ।
इस दौरान डॉ किरण पुनिया ,अजय गौतम , पार्षद राजेश निषाद , जितेंद्र संधू , रणधीर पन्वार , आरआर मलिक , कैप्टन डीवी सिंह , विकास मलिक इनसो ,रवींद्र यादव ,केसी भारद्वाज , सोहन लाल अलीपुर ,अशोक बल्हारा ,जसबीर बिडलान,राजेश कुमार , मलकीत सिंह आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!