झोपड़ी में भी राम पधारे और महलों में भी पधारे राम , राहुल को मंदिर जाने से रोका गया
आज पूरा देश राम मय हो गया है । क्या शहर क्या गांव क्या मोहल्ले क्या गालियां और तो और भारत के सबसे अमीर मुकेश अंबानी का घर भी आज राम मय नजर आया । आजकल एक भजन बहुत चर्चा में चल रहा है मेरी झोपड़ी में राम आएंगे तो लोगों ने सोशल मीडिया पर कहना शुरू कर दिया झोपड़ी में ही नहीं महल वालों को भी राम की ही जरूरत है
मुकेश अंबानी के एंटीलिया से लेकर गांव गांव तक हुए राम मय
भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी का 27 मंजिला घर एंटीलिया को पूरी तरह राम में देखा गया । और मुकेश अंबानी का एंटीलिया से लेकर गांव-गांव तक चप्पा चप्पा आज राम में नजर आया ।
मेरी झोपड़ी में ही नहीं , मेरे महल में भी आएंगे राम
प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर एक भजन मेरी झोपड़ी में आएंगे राम बहुत प्रचलित चल रहा है । जैसे ही मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों ने कहना शुरू कर दिया झोपड़ी वालों को भी नहीं महल वालों को भी राम चाहिए ।
आज राम मंदिर के आगे सब कुछ फीका फीका
आज भगवान राम के राम मंदिर को इस तरह सजाया गया है की देखने वाले की आंखें हट ही नहीं रही है । कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट लोग जिनके पीछे कैमरे हमेशा लगे रहते हैं आज वह भी अपने मोबाइल के अंदर वीडियो बनाते हुए नजर आए इतना भाव और मनमोहक नजारा आज राम मंदिर का था ।
राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोका गया
न्याय यात्रा निकाल रहे , कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आज असम में मंदिर जाने से रोक दिया गया जबकि वहीं के लोकल सांसद और विधायक को मंदिर जाने की इजाजत दी गई इस बात को लेकर राहुल गांधी ने और उनके साथियों ने इस जगह पर धरना दे दिया और राम धुन गाई ।
750 करोड़ की लागत वाला दीपक जलकर हुआ राख
सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मनजीतचन्ना 2 के नाम के अकाउंट से एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें बताया जा रहा था कि 750 सौ करोड रुपए की लागत से बना हुआ दीपक जलकर राख हो गया है ।
बुर्ज खलीफा भी राम के रंग में
विश्व प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों में से एक बुर्ज खलीफा भी आज भगवान राम के रंग में रंगा हुआ नजर आया तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!