आलमगीर आलम के नौकर के घर मिले 25 करोड़
पीए के नौकर के घर मिले करोड़ों रुपए, मंत्री के पास ना जाने कितना पैसा होगा…….
प्रेरणा ढींगरा : झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के पीए के नौकर के घर मिले करोड़ों रुपए। ईडी ने छापेमारी के दौरान बरामद किया कैश। मनी लांड्रिंग के केस के चलते हुए छानबीन। बीजेपी ने जमकर किया वार, अब मुसीबत में फसे आलमगीर आलम।
आपको बता दे की कुछ समय से ईडी ग्रामीण विकास मंत्रालय में टेंडर कमीशन घोटाला को लेकर कई जगह पर कार्रवाई कर रही है और इस कार्रवाई के चलते मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव कुमार के घरेलू नौकर के घर सोमवार से ईडी छापेमारी कर रही है। इस दौरान ईडी को करीब 25 करोड़ कैश बारामद हुआ। सूत्रों से पता चला है कि बरामद की गई नकदी में सबसे ज्यादा 500 रुपये के नोट हैं और कुछ आभूषण शामिल है। जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम से जुड़े मंडी लॉन्ड्रिंग मामले में हो रही है। जिन्हें ईडी ने पिछले साल गिरफ्तार भी किया था। वीरेंद्र राम झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर हैं। इनके ऊपर आरोप था कि इन्होंने ठेकेदारों को टेंडर देने के लिए कमीशन मांगा है। फिलहाल यह जेल में कैद है।
भाजपा ने किया हमला
झारखंड के भाजपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने एक्स अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करके कहा कि “दो दिन पहले प्रधानमंत्री झामुमो-कांग्रेस के जिस ‘लूट मॉडल’ की बात कर रहे थे, उसे इन रुपयों ने सत्यापित कर दिया है। गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों के हक मारकर लूटे हुए इन्हीं पैसों से कांग्रेस अपने शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने का सपना देख रही है। ईडी, सीबीआई के दुरुपयोग की दुहाई देने वाली झामुमो-कांग्रेस जनता के सामने अब कौन सा नया बहाना बनाएगी? धीरज साहू से लेकर आलमगिर आलम और पंकज मिश्रा से लेकर पूजा सिंहल तक के ठिकानों से जिस प्रकार अथाह काले धन बरामद हुए हैं, उससे पिछले 5 सालों के दौरान राज्य सरकार द्वारा की गई संगठित लूट जगजाहिर हो चुकी है।”
ईडी ने बताया कि नोटों को गिने के लिए मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव के बीच यह कैश बरामद हुआ है जिससे राजनीतिक बवाल होना तय है। लेकिन अब सवाल उठता है कि अगर मंत्री के पिए के नौकर के घर मैं करोड़ो रुपए रखे हुए हैं, तो मंत्री के पास कितना पैसा होगा? और एक सवाल यह भी उठता है कि नौकर महज 15 हजार के वेतन में 25 करोड़ से ज्यादा नकदी का मालिक कैसे बन सकता है?
कौन है आलमगीर आलम?
उनके राजनीतिक कैरियर की शुरुआत 1978 में हुई और 2000 में विधानसभा से बेनी प्रसाद गुप्ता को हराकर वह पहली बार विधायक बने। आलमगीर आलम झारखंड के पाकुड़ विधानसभा सीट से चार बार विधायक रह चुके हैं और सरकार में दूसरी बार मंत्री भी बने है। इन्होंने 2019 में महागठबंधन के दौरान हेमंत सोरेन की सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। वह 20 अक्टूबर 2006 से 12 दिसंबर 2009 तक झारखंड विधानसभा अध्यक्ष पद पर भी थे।
आलमगीर आलम के पास कितनी संपत्ति है?
महागठबंधन प्रत्याशी आलमगीर आलम के पास करोड़ों की संपत्ति है। 2019 में नामांकन के दौरान उन्होंने बताया था कि उनके पास नगद 2,80,000 रुपए हैं और उनकी पत्नी निशांत आलम के पास 26500 कैश है। उनके पास 2019 के नामांकन के हिसाब से दो वाहन है, जिसमें एक की कीमत करीब 18,26,000 रुपया है, तो वही दूसरे वाहन की कीमत 8,40,000 रुपया है। उनकी पत्नी के पास एक वहां मौजूद है, जिसकी कीमत 10 लख रुपए है। आजमगढ़ आलम के नाम पर अलग-अलग बैंक के खातों में राशि जमा है- एसबीआई डोरंडा में 16,40,492 रूपये, एचडीएफसी रांची में 13,40,590 रूपये, इलाहबाद बैंक में 2990 रुपये, एसबीआइ रामनगर में 2,61,873 रुपये, केनरा बैंक पाकुड़ में 10,03,560 रुपये है। उन्होंने कार के लिए एचडीएफसी बैंक से 1,73,658 रुपए का लोन भी ले रखा है।
इसके अलावा राजनीतिक गलियों में इस बात की भी चर्चा है कि नौकर के यहां से जो संपत्ति मिली वह भी आलमगीर आलम की है। हालांकि आलमगीर आलम ने इस बात से अपना पल्ला झाड़ दिया है। उन्होंने इस मुद्दे से हाथ साफ करते हुए कहा है कि “संजीव लाल एक सरकारी कर्मचारी हैं, वह मेरे निजी सचिव हैं, संजीव लाल पहले से ही दो पूर्व मंत्रियों के निजी सचिव रह चुके हैं, और भी कई सरकारी कर्मचारी हैं और हम आमतौर पर अनुभव के आधार पर निजी सचिव की नियुक्ति करते हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच पूरी होने से पहले छापेमारी पर टिप्पणी करना सही नहीं है”।
नौकर के घर कैश बरामद से राजनीति में हलचल मच गई है। लोकसभा चुनाव नजदीक है और बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी को पूरी तरीके से घेर लिया है। मामले की छानबीन जारी है पर सवाल तो अभी भी यही उठता है कि करोड़ों की संपत्ति के मालिक आलमगीर आलम के पीए के नौकर के घर आखिर इतना पैसा कैसे आया?
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!