अनीता गोयल का निधन : जेट एयरवेज में थी एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, मनी लांड्रिंग केस में गई थी जेल में
जेट एयरवेज की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनीता गोयल का कल सुबह मुंबई में निधन हो गया है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनीता गोयल का अंतिम संस्कार कल ही मुंबई में कर दिया गया है । मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अनीता गोयल पर आरोप थे और वह जेल भी जा चुकी थी । पर उनके स्वास्थ्य को आधार बनाकर उनको जमानत मिल गई थी और वह जमानत पर थी।
क्या था जेट एयरवेज का पूरा मामला
एक समय भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट एयरलाइंस में से एक थी जेट एयरवेज । साउथ एशिया के देशों की सबसे बड़ी प्राइवेट एयरलाइन का दर्जा भी जेट एयरवेज को हासिल था मगर कर्ज इतना ज्यादा था की 17 अप्रैल 2019 को जेट एयरवेज का संचालन बंद कर दिया गया । जिस समय जेट एयरवेज का संचालन बंद किया गया उस समय कंपनी पर केनरा बैंक का लगभग 538 करोड रुपए बकाया था । जेट एयरवेज ने इस बकाया को चुकाने के लिए 848 करोड रुपए की क्रेडिट लिमिट ली थी पर 3 साल के बाद केनरा बैंक ने आरोप लगाया था की कंपनी ने अपने से जुड़ी हुई कंपनियों को 1410 करोड रुपए ट्रांसफर किया।
हाल ही में जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को भी मिली है जमानत
अभी कुछ दिन पहले ही जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को मानवीय आधार पर सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है । एक वक्त ऐसा आया था कि नरेश गोयल सुप्रीम कोर्ट में रोने लगे थे और जज से कहने लगे थे कि ऐसा लगता है कि अब मेरा अंतिम समय भी जेल में ही बीतेगा । उन्होंने कोर्ट से कहा था कि मैं अब जिंदगी की उम्मीद छोड़ चुका हूं बेहतर होगा कि मैं जेल में ही मर जाऊं मगर मुझे अपनी पत्नी की कमी बहुत ज्यादा करती है वह कैंसर की अंतिम स्टेज में है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!