जगह बताइए,मदद करेंगे ,, दिल्ली भाजपा आप नेता सोमनाथ भारती से
सोमनाथ भारती ने बयान दिया है कि अगर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे। उनके इस बयान पर अब भाजपा का रिएक्शन आया है।
जगह बताइए, मदद करेंगे
दिल्ली भाजपा चीफ वीरेंद्र सचदेवा ने सोमनाथ भारती के सिर मुंडवाने वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा, ‘उन्होंने कहा है कि माननीय मोदी जी अगर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अपनी बात पर कायम रहें। जगह-स्थान बताएं। हम भी उनकी कुछ मदद करेंगे। क्योंकि हम भी यह देखना चाहते हैं कि उनके सिर पर कितने बाल हैं।
गौर तलब है कि लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल में जो नतीजे आए हैं उनमें एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार बनती हुई नजर आ रही है । सोमनाथ भारती ने इसी परिपेक्ष में बयान दिया था क्योंकि संपूर्ण विपक्ष का मानना है कि एग्जिट पोल फर्जी है और इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!