रोज़ डे के दिन ,देने निकले थे गुलाब पर पुलिस ने बरसाए डंडे
वेलेंटाइन वीक का आज पहला दिन है और पहले दिन को लोग रोज डे के तौर पर मानते हैं और एक दूसरे को गुलाब देकर अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं । और संभवतह अपनी इसी भावनाओं का इजहार करने के लिए एनएसयूआई के कार्यकर्ता चंडीगढ़ कांग्रेस दफ्तर से चंडीगढ़ भाजपा कार्यालय तक गुलाब देने जा रहे थे । मगर वह चंडीगढ़ भाजपा कार्यालय तक पहुंच पाते उसके पहले ही चंडीगढ़ पुलिस उनके रास्ते में आड़े आ गई और गुलाब देना तो दूर की बात उनको पुलिस के डंडे तो पड़े ही पुलिस ने इन सभी पर पानी से खूब नहलाया भी । अब यह डंडे क्यों पड़े और इसकी क्या वजह थी इसको आगे पढ़िए । मगर पहले यह वीडियो भी देख लीजिए । और वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी देते जाइए ।
दरअसल बात ऐसी है की इस बार मेयर चुनाव में गठबंधन द्वारा गड़बड़ी के आरोप लगाए जा रहे हैं । और सुप्रीम कोर्ट की प्रेजेंटिंग ऑफिसर को लेकर तल्ख टिप्पणी के बाद चंडीगढ़ सेक्लेकर दिल्ली तक हर दिन लगातार कहीं न कहीं हंगामे हो रहे हैं और इसी संदर्भ में आज NSUI के कार्यकर्ता सेक्टर 35 से भाजपा ऑफिस सेक्टर 33 जा रहे थें , विरोध प्रदर्शन के लिए। इनकी मांग है की गड़बड़ी से हुई जीत के जरिए मेयर की कुर्सी पर बैठना गलत है और लगातार वह यह मांग कर रहे हैं की मेयर मनोज सोनकर इस्तीफा दे । पर ये वहां तक पहुंच पाते उसे पहले ही चंडीगढ़ पुलिस ने बैरिकेटिंग के साथ रास्ता इनका रोक लिया। बैरिकेटिंग को तोड़ने के प्रयास में पुलिस ने NSUI के कार्यकर्ताओं के उपर पानी के बौछार की गई और डंडे चटकाए । जिसमे की कई कार्यकर्ता घायल हो गए।
हालाकि पुलिस का कहना है की किसी शरारती तत्व ने उनके उपर डंडे से प्रहार किया जिससे की उनका एक जवान गिर गया तो मजबूरन पुलिस को डंडे के साथ पानी की बौछार करके कार्यकर्ताओं को खदेड़ना पड़ा ताकि मामला जादा उग्र न हो।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!