विकास का इनविटेशन कार्ड बना aap और भाजपा के बीच जंग का मैदान
चंडीगढ़ मेयर के उद्घाटन समारोह पर आम आदमी पार्टी को एतराज
चंडीगढ़ में मेयर अनूप गुप्ता ( हालांकि मेयर का कार्यकाल 17 जनवरी को खत्म हो चुका है मगर अभी तक नए मेयर का चुनाव नहीं हुआ है ) आज 27 जनवरी को कैंप वाला में विकास के कार्य का उद्घाटन करने वाले हैं । जिसके निमंत्रण कार्ड बटते ही आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष की निगाहें टेढ़ी हो गई है और उन्होंने पूछा है अवैध रूप से बने हुए मेयर अनूप गुप्ता कि बिना पर इस उद्घाटन को कर सकते हैं इस उद्घाटन कार्यक्रम को तुरंत प्रभाव से रोका जाए । क्योंकि उद्घाटन समारोह आम आदमी पार्टी के वार्ड पार्षद के वार्ड में हो रहा है और कहीं ना कहीं यह आम आदमी पार्टी के पार्षद को तोड़ने की साजिश है ।
अब आपको बता देते हैं कि आखिर प्रेम गर्ग को इस विकास समझ से तकलीफ क्यों है ,? दरअसल चंडीगढ़ में मेयर चुनाव 18 जनवरी को होने थे और मेयर चुनाव के पहले ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में गठबंधन होने की वजह से आम आदमी पार्टी के मेयर उम्मीदवार के पास में 20 वोट हो गए जबकि भारतीय जनता पार्टी के मेयर पद के उम्मीदवार मनोज सोनकर के पास सांसद किरण खेर का मिलाकर 15 वोट है । और यहीं से मेयर चुनाव को लेकर पेज फंसा हुआ है पहले कांग्रेस के मेयर पद के उम्मीदवार के नामांकन वापस लेने पर हंगामा हुआ और उसके बाद 18 जनवरी को मेयर पद के चुनाव वाले दिन प्रेसिडिंग ऑफीसर के अचानक बीमार हो जाने की वजह से मेयर चुनाव की तारीख प्रशासन को बदलनी पड़ी और प्रशासन ने नई तारीख 6 फरवरी दी । आम आदमी पार्टी के मेयर पद के उम्मीदवार कुलदीप तीता इन सारे मामले को लेकर पंजाब हरियाणा हॉट हाई कोर्ट चले गए और पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट से मेयर चुनाव के लिए नई तारीख 30 जनवरी निर्धारित की गई है । और लगातार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की कोशिश है कि किसी तरीके से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कुछ पार्षद उम्मीदवार हो उनकी तरफ शामिल हो जाए ताकि उनका मेयर बन सके । और यही दर्द आम आदमी पार्टी को सता रहा है । की कही विकास करने के बहाने उनका एक पार्षद भाजपा में शामिल न हो जाए ।
आम आदमी पार्टी के पूर्व चंडीगढ़ के पूर्व अध्यक्ष प्रेम गर्ग ने सोशल मीडिया पर इसी इनविटेशन कार्ड को टैग करते हुए सवाल उठाते हुए लिखा
ये सब क्या है? क्या कृत्रिम ऑक्सीजन पर चल रहे मेयर किसी ऊंची उड़ान भरने की तैयारियों में हैं क्या?
आज गाँव वार्ड नंबर 1 के गांब कैबवाला में मेयर अनूप गुप्ता द्वारा तथा कथित डेवलपमेंट कामों को समर्पित करने का जो प्रोग्राम रखा गया है, उस पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम गर्ग ने तंज कसते हुए कहा, कि क्या श्री अनूप गुप्ता अपने अवैध रूप से बढ़ाएं गए कार्यकाल में कृत्रिम ऑक्सीजन से जाते जाते हैं मेयर की फील ले रहे हैं या मेयर चुनाव के समय, किसी ऊंची उड़ान की तैयारी है। मेयर का कार्यकाल क़ानूनन 16 जनवरी को पूरा हो चुका था और अब उनका किसी भी तरह के कोई उद्घाटन करना या समर्पण समारोह करना, नीतिगत ग़लत है।
मेयर ने पूरे साल में जब कोई ढंग का या प्रशंसा योग्य कोई काम नहीं किया, तो अब जाते जाते, डेवलपमेंट कामों के समर्पण का ढोंग रचना, और बो भी आम आदमी पार्टी के वार्ड में, कहाँ तक उचित है?
आम आदमी पार्टी इस फ़िज़ूल के दिखावे का पुरज़ोर विरोध करती है और यह आह्वान करती है, कि मेयर चुनाव संपन्न होने तक, ऐसे किसी प्रोग्राम को न किया जाए।अब सब काम नईं आने वाली टीम पर छोड़ देना चाहिए।
गर्ग ने आशंका जताते हुए कहा की मेयर चुनाव से ठीक पहले विकास कार्य के नाम पर समारोह करना कुछ और इशारा करता दिखता है ताकि गठबंधन के पार्षदों को तौड़ा जा सके l हम विकास के पक्ष में है लेकिन यह सही समय है?
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!