माहवारी के बारे में जानकारी बच्चियों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है :प्रियंका पुनिया*
आज दिनांक () को आसमान फाउंडेशन द्वारा नाडा गाँव पंचकुला में बच्चियो को माहवारी के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । एक समय में ऑनलाइन और ऑफलाइन आयोजित इस कार्यक्रम में सौ से अधिक बच्चियों को जागरूक किया । शिक्षाविद तथा समाजसेविका प्रियंका पूनिया ने बताया कि माहवारी को ले कर हमारे समाज में बहुत भ्रांतियाँ तथा वहम है । माहवारी को ले कर शर्माने या छुपाने की कोई ज़रूरत नहीं ।यह शारीरिक बदलाव है तथा इस श्रृष्टि को चलाने के लिए आवश्यक है ।उन्होंने बच्चियों को बताया कि माहवारी के दौरान सफ़ाई का ध्यान रखें । उन्होंने बताया कि इस दौरान सही पोषण का भी ध्यान रखना चाहिए । श्रीमती पुनिया ने बच्चियो से पूछा कि कितनी बच्चियो को सैनिटिरी पैड मिलते हैं । इस अवसर पर सेनेटरी पैड भी बाँटे । श्रीमती पुनिया ने बताया कि पिछले पाँच साल से हर साल वो उन लड़कियों को जागरूक तथा काउंसल करती हैं जिनको उस साल में माहवारी शुरू हुई । बेहद ज़रूरी है की बच्चियाँ इस पर खुल कर बात कर सके । उन्हें आने वाले समय में स्वस्थ माहवारी के बारे में पूरी जानकारी हो ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक रहे । आसमान फाउंडेशन की कोशिश रहती है कि हर उस लड़की तक पैड पहुँचे जो इसे ख़रीदने में असमर्थ हैं ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!