तोशाम के जिंदल पब्लिक स्कूल में इंद्रधनुष वार्षिक सांस्कृतिक एवं पारितोषिक वितरण समारोह हुआ आयोजित
तोशाम के जिंदल पब्लिक स्कूल में इंद्रधनुष वार्षिक सांस्कृतिक एवं पारितोषिक वितरण समारोह हुआ आयोजित
समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देखकर उपस्थित दर्शकों का मोहा मन
समारोह के दौरान भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मवीर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
तोशाम, दीपक माहेश्वरी: रविवार को स्थानीय जिंदल पब्लिक स्कूल में इंद्रधनुष शीर्षक पर वार्षिक सांस्कृतिक एवं पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मवीर सिंह ने मां सरस्वती वंदना के बीच दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पहले उन्होंने विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों से प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से जानकारी ली। समारोह में पहुंचने पर विद्यालय ट्रस्टी देवेंद्र देव शर्मा ने मुख्य अतिथि सांसद धर्मवीर सिंह का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। समारोह के दौरान मंच संचालन विद्यालय की छात्रा गुनगुन एवं दीक्षा पिलानिया ने किया। समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
समारोह के दौरान स्कूली बच्चों ने सर्वप्रथम गणेश वंदना व स्वागत गीत से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ किए तत्पश्चात हरियाणवी गीत बगड़ में थाली बजेगी…पर नृत्य की प्रस्तुति देकर हरियाणवी छटा बिखेरी। जंगल जंगल बात चली है पता चला है चड्डी पहन के फूल खिला है फूल खिला है….गीत पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों को अपने बचपन की याद दिला दी। इस दौरान बच्चों ने राजस्थानी घूमर नृत्य की प्रस्तुति देकर राजस्थान की संस्कृति के बारे में विस्तार से बताया। वहीं स्कूली बच्चों ने गुजराती गरबा नृत्य की प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों को गुजरात की झलक दिखाई। स्कूली छात्राओं ने पंजाबी गिद्दा पर नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया तो छात्राओं ने महाराष्ट्र के विख्यात पिंगा लावणी नृत्य की प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्राचार्य एसके शर्मा व बीएलजेएस महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राकेश भारद्वाज ने मुख्य अतिथि सहित आए हुए अतिथियों का धन्यवाद करते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर तोशाम के सरपंच राजेश तंवर, भाजपा नेता रविंद्र बापोड़ा, असीम शर्मा, अशोक सिंगला, जोनी गोयल, भगवान परशुराम जनसेवा समिति के अध्यक्ष सुनील शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, संजय गुप्ता, अनिल गर्ग बागनवाला वाले, दीपचंद भारद्वाज, यशपाल महता, एडवोकेट चंद्रभान, जसवंत सिंह, मुल्तान सिंह, रतन सिंह, क्लर्क रोहतास, रामफल टाला, मास्टर अश्वनी महता, सुनील सुरा, कमलेश प्रधान, रघुवीर आदि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!