महिला यात्रियों को ‘इंडिगो’ की सौगात
भारतीय एअरलाइन कंपनी ‘इंडिगो’ ने महिला यात्रियों के लिए एक खुशखबरी दी है। फ्लाइट कंपनी ने कहा है कि, वह वेब-चेक इन में एक नया फीचर ला रही है जिसमें महिलाएं अपने पीएनआर नंबर का उपयोग करके यह जान सकती हैं कि फ्लाइट में अन्य महिलाओं ने कौन-सी सीट बुक की है। एअरलाइन कंपनी का कहना है, महिलाओं के लिए सफर को अधिक आसान और सुरक्षित बनाने के लिए ये कदम उठाया गया है। साथ ही कंपनी ने एक खास ऑफर की घोषणा भी की, जिसमें सभी उड़ानों की कीमत सिर्फ Rs. 1,199 रुपये होगी। यह सेल 29 मई से 31 मई तक रहेगी, जिसका उपयोग 1 जुलाई से 30 सितंबर तक की उड़ानों में किया जा सकता है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!