अभिषेक शर्मा के शतक से भारत ने जीता दूसरा टी-20, सीरीज 1-1 से बराबर
भारत ने 100 रन से जीता दूसरा टी-20
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में रविवार को खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को 100 रन से हराया। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
भारत का विशाल स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने मात्र 47 गेंदों पर शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के लगाए। ऋतुराज गायकवाड ने भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए 77 रन बनाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 132 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इसके अलावा रिंकू सिंह ने भी तेजतर्रार पारी खेलते हुए 22 गेंदों में 48 रन बनाए। भारत का यह स्कोर जिम्बाब्वे के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
जिम्बाब्वे की पारी सिमटी 134 रन पर
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 17.3 ओवर में ही 134 रन पर सिमट गई। जिम्बाब्वे की तरफ से ओपनर वेसले मधेवेरे ने 43 रन बनाए, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। भारतीय गेंदबाजों में आवेश खान और मुकेश कुमार ने 3-3 विकेट लिए, जबकि रवि बिश्नोई ने 2 विकेट झटके।
भारतीय गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी को शुरुआत से ही दबाव में रखा और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। आवेश खान और मुकेश कुमार की जोड़ी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को सस्ते में निपटाया।
टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत
100 रन की इस जीत के साथ ही भारत ने टी-20 में रन के अंतर से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इससे पहले 2022 में भारत ने 71 रन से मैच जीता था।
सीरीज में बराबरी
इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया। सीरीज का तीसरा टी-20 मैच 10 जुलाई को हरारे में ही खेला जाएगा।
प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड, रिंकू सिंह, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार।
जिम्बाब्वे: सिकंदर रजा (कप्तान), कैया इनोसेंट, डायोन मायर्स, वेस्ली माधेवेर, ब्रायन बेनेट, कैंपबेल जॉनाथन, तेंडाई चतारा, ल्यूक जोंगवे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, मुजारबानी ब्लेसिंग।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!