खबर का असर : खबर छपने के 12 घंटे के अंदर ही सड़क बननी हुई शुरू
नारियल फूटने और लड्डू बाटने के 22 दिन बाद आखिरकार सड़क बननी हुई शुरू !
बीते कल ही हमने आपको खबर बताई थी कि 97 लाख रुपए से टेंडर होने के बावजूद भी माता मनसा देवी मंदिर जाने वाली रोड जिसकी हालत जर्जर थी और एक दिन बाद ही नवरात्र शुरू होने वाले हैं। खबर छपने के साथ ही खबर अधिकारियों के साथ-साथ सरकार तक आम आदमी की आवाज बनकर खबरी प्रशाद अखबार पहुंचा। आनन फानन में ही खबर को संज्ञान लिया गया और सड़क बनाने वाला अमला दोपहर बाद सड़क रिपेयर करने के लिए पहुंच गया। सड़क रिपेयर करने पहुंचे अधिकारी भावेश ने बताया की जिस ठेकेदार को यह टेंडर अलॉट हुआ है उसकी मशीनरी में कुछ खराबी आ गई है जिसकी वजह से यह काम लेट हो गया है मगर किसी अखबार (खबरी प्रशाद अखबार में खबर छपी थी, उनको नहीं पता था) में खबर छपी थी जो कि मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंची और वहां से अधिकारियों से होते हुए हमें तत्काल इस सड़क को सही करने के आदेश दिए गए। इसलिए यह काम तुरंत प्रभाव से किया जा रहा है।
एक बार फिर खबरी प्रशाद अखबार ने आम आदमी की आवाज को मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचा दिया जिसका असर तत्काल देखने को मिल गया है। नारियल फोड़ने और लड्डू फटने के 22 दिन तक जो सड़क नहीं बनी वह खबर लगने के बाद 12 घंटे में ही बननी शुरू हो गई।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!