अवैध शराब बेचने वालो की आई शामत
43 मुकदमों में 43 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 458 बोतल देशी शराब की बरामद
जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल निर्देशन में जिले में अवैध तरीके से शराब बेचने व बनाने वालों पर पूर्णतया शिकंजा कसा हुआ है। इस अभियान के तहत करनाल पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा रविवार के दिन अवैध तरीके से शराब बेचने वाले कुल 43 आरोपियों को काबू कर गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ अवैध तरीके से बिना लाइसेंस के शराब बेचने पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज किए गए। आरोपियों के कब्जे से करीब 458 नाजायज देशी शराब बरामद की गई। इस संबंध में थाना असंध में छह, बुटाना में दो, घरौंडा में एक, इंद्री में दो, शहर में पांच, सिविल लाइन में एक, सदर में छह, कुंजपुरा में तीन, मधुबन में चार, मुनक में एक, निगधु में दो, निसिंग में दो, रामनगर में चार, सेक्टर 32,33 में तीन और थाना तरावड़ी में एक मुकदमा दर्ज किए गए। सभी अपराधियों को पेश न्यायालय करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!