हाई ग्राउंड रोड पर खाली जमीन पर बनी झुग्गियां बन सकती हैं एयर फोर्स स्टेशन के लिए खतरा
अवैध रूप से बनी इन झुग्गियों पर कार्रवाई क्यों नहीं करते अधिकारी ?
संदीप सिंह बावा: शहर में खाली जमीन तथा खाली प्लाटों में झुग्गियां बनाकर किराए पर देने का व्यवसाय एक बहुत बड़ा व्यवसाय बनता जा रहा है क्योंकि खेती-बाड़ी करने में खर्च तथा आमदनी का अगर हिसाब लगाया जाए तो एक जमीन का मालिक झुग्गियां बनाकर किराए पर देकर उसमें से ज्यादा कमाई कर रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरे शहर में ऐसी करीब 4000 से लेकर 5000 झुग्गियां बनी हुई है और इनमें लोग किराए पर रह रहे हैं जिक्र योग्य है के इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों की कोई पहचान नहीं है और किसी को भी यह नहीं पता कि यह लोग कौन है और कहां से आए हैं इन लोगों की पहचान ना होने के चलते यह लोग शहर की कानून व्यवस्था के लिए खतरा हो सकते हैं क्योंकि 2 दिन पहले भी जीरकपुर के फ्लाई ओवर के नीचे बनी हुई झुग्गियों में रहने वाले लोगों में जमकर लड़ाई झगड़ा हुआ और खूब चाकू, छुरियां तथा डंडे चले, जिससे चार लोग घायल हो गए थे। जिक्र योग्य है के झुग्गियों में रहने वाले लोगों की कोई पुलिस वेरिफिकेशन भी जमीन के मालिक द्वारा नहीं करवाई जाती जिसके चलते यहां पर गलत लोग भी आकर रहने लग जाते हैं और किसी तरह की कोई घटना को अंजाम देकर अगर वह इन झुग्गियों में छुप जाए तो उनको ढूंढना नामुमकिन ही हो जाएगा। अगर बात हाई ग्राउंड रोड पर बनी झुग्गियों की करें तो इन झुग्गियों के संबंध में खबरें प्रकाशित होने के बाद बिजली विभाग द्वारा इनका मी काट दिया गया था लेकिन जमीन मालिक द्वारा यहां से इन झुग्गियों को नहीं हटाया गया।
हाई ग्राउंड रोड पर बनी झुग्गियां बन सकती है एयर फोर्स स्टेशन के लिए खतरा
हाई ग्राउंड रोड पर स्थित खाली जमीन पर करीब डेढ़ सौ अवैध झुग्गियां बनी हुई है जो के एयर फोर्स स्टेशन के लिए खतरा हो सकती है क्योंकि यहां पर रहने वाले लोगों की कोई पहचान नहीं है और ऐसे लोग एयर फोर्स स्टेशन की जानकारी भी लीक कर सकते हैं। इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों के पास स्मार्टफोन भी रखे हुए हैं। यहां पर रहने वाले अधिकतर लोग कबाड़ का काम करते हैं और कभी-कभी कबाड़ में कोई विस्फोटक पदार्थ भी आ जाता है जो के सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है। जिक्र योग्य है कि यह जोगिया एयर फोर्स स्टेशन के मुख्य द्वार से मात्र 100 से 150 मीटर की ही दूरी पर स्थित है।
हाई ग्राउंड रोड पर एयर फोर्स स्टेशन के नजदीक बनी हुई इन अवैध झुग्गियों को हटाने संबंधी हमारे पास पत्र आ चुका है जल्द ही इनको पुलिस की मदद से हटा दिया जाएगा। : अशोक कुमार, इंस्पेक्टर, नगर कौंसिल जीरकपुर।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!