जीरकपुर शहर में अवैध निर्माण जोरों पर, अधिकारी नहीं करते कोई ठोस कार्रवाई
लोगों की मांग :इंफोर्समेंट टीम का नाम बदलकर इनफॉरमेशन टीम रख देना चाहिए, एक दो को छोड़कर पूरी इंफोर्समेंट टीम जाए बदली
संदीप सिंह बावा: जीरकपुर शहर में चारों तरफ अवैध निर्माण जोरों पर चल रहे हैं चाहे वह रिहायशी क्षेत्र हो अथवा व्यापारिक क्षेत्र हो। शहर में बहुत से निर्माण तो ऐसे चल रहे हैं जिनका नगर कौंसिल जीरकपुर से नक्शा ही पास नहीं करवाया गया। बिना नक्शे के हो रहे निर्माण की तरफ नगर कौंसिल अधिकारियों का कोई ध्यान ही नहीं जाता। इसके अलावा घनी आबादी वाले क्षेत्रों में लोगों द्वारा ढाई मंजिला मकान का नक्शा पास करवा कर पहले तो तीन से चार मंजिली बनती थी लेकिन अब पांच मंजिल तक निर्माण होने लग गए हैं लेकिन नगर कौंसिल के अधिकारी उनकी तरफ देखने की हिम्मत ही नहीं जुटा रहे। अगर कुछ निर्माण संबंधी अखबारों में खबरें प्रकाशित हो जाएं तो एक दो निर्माण पर कार्रवाई करके पल्ला झाड़ लेते हैं जैसे की पिछले दिनों में दो-तीन निर्माण को नगर कौंसिल द्वारा सील भी किया गया था अवैध निर्माण कर्ता नगर कौंसिल द्वारा लगाई गई सील की परवाह न करते हुए उसे सील को भी उखाड़ सकते हैं और फिर से धड़ल्ले से अपना निर्माण शुरू कर लेते हैं इसके पीछे क्या कारण हो सकते हैं यह तो नगर कौंसिल अधिकारी या निर्माण कर्ता ही बता सकते हैं कि उनके बीच क्या समझौता हुआ है। जीरकपुर में कुछ निर्माण ऐसे भी देखे जा सकते हैं जो शोरूम का नक्शा पास करवा कर उसमें होटल बना लेते हैं जब के होटल बनाने के लिए कई विभागों से मंजूरी लेनी होती है लेकिन अवैध निर्माण कर्ताओं द्वारा नियमों की परवाह किए बिना यह सब किया जा रहा है। ऐसी हालत में अधिकारियों की खामोशी कई तरह के प्रश्न खड़े करती है।
जगह-जगह पर ईमारतों के गिरने से नहीं लेते हैं अधिकारी कोई सबक
जगह-जगह पर बड़ी-बड़ी इमारतें गिर रही है लेकिन फिर भी नगर कौंसिल जीरकपुर द्वारा अवैध निर्माणों पर कोई अंकुश नहीं लगाया जा रहा कुछ वर्ष पहले पीर मुछल्ला में निर्माण अधीन फ्लैट गिर गए थे, पिछले महीने मोहाली में एक इमारत के गिरने से दो लोगों की जान चली गई थी बीते कल कोलकाता में भी एक बड़ी इमारत गिर गई है लेकिन नगर कौंसिल जीरकपुर के अधिकारी इन बातों से कोई सबक नहीं ले रहे और अवैध निर्माण कर्ताओं को अपने निर्माण मुकम्मल करने का पूरा-पूरा समय दे देते हैं।
लोगों की मांग : एक दो को छोड़कर नगर कौंसिल की पुरी इंफोर्समेंट टीम बदली जाए
अवैध निर्माण संबंधी नगर कौंसिल अधिकारियों के पास शिकायत करने वाले लोगों ने सरकार से मांग की है के नगर कौंसिल जीरकपुर की इंफोर्समेंट टीम अब इनफॉरमेशन टीम बनी हुई है क्योंकि एक-दो को छोड़कर बाकी लोग अवैध निर्माण कर्ताओं को कार्रवाई से पहले सूचना दे देते हैं जब तक नगर कौंसिल की टीम कार्रवाई करने पहुंचती है उससे पहले पहले अवैध निर्माण कर्ता अपना काम कुछ समय के लिए बंद कर देता है और टीम के जाने के बाद फिर से अपना अवैध निर्माण कार्य चालू कर लेता है। लोगों का आरोप है के इंफोर्समेंट टीम के पास शहर के सभी अवैध निर्माण कर्ताओं के फोन नंबर पहले से ही होते हैं और अवैध निर्माण कर्ता के पास इंफोर्समेंट टीम के सभी सदस्यों के फोन नंबर होते हैं और आपस में उनकी बातचीत होती रहती है इसलिए इनकी मिली भगत को तोड़ने के लिए सारी की सारी इंफोर्समेंट टीम को बदल जाए ताकि शहर में चल रहे अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाया जा सके और होने वाले किसी हादसे से भी बचा जा सके।
इस संबंधी बात करने के लिए जब नगर कौंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी अशोक पथरिया को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!