नियमों को ताक पर रखकर ऑटो चालक भर रहे 15-15 सवारियां, जमकर उड़ रही नियमों की धज्जियां
जीरकपुर की यातायात व्यवस्था रामभरोसे
पुलिस-प्रशासन की अनदेखी के चलते जीरकपुर में ऑटो चालक क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर धड़ल्ले से चल रहे हैं। ऑटो चालक सरेआम 15-15 सवारियां बिठाकर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं लेकिन ट्रैफिक पुलिस अधिकारी इन ऑटो चालकों का चालान काटने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं। ट्रैफिक पुलिस का पूरा ध्यान ट्रैफिक बूथ के अंदर बैठने तक होता है। जीरकपुर के पटियाला चौक पर दिनभर खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ती देखी जा सकती हैं। शहरवासियों की मांग है कि ऐसे ऑटो चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जो जीरकपुर में ट्रैफिक जाम और सड़क हादसों का मुख्य बनते हैं। ऑटो चालक ट्रैफिक पुलिस की परवाह किए बिना अपने ऑटो में निर्धारित संख्या से अधिक सवारियां बैठाते हैं। जैसे ही इन ऑटो चालकों को सवारी दिखती है तो वे तुरंत अपना ऑटो सड़क पर रोक देते हैं जिसके कारण कई बार सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। जीरकपुर के पटियाला चौक, कालका चौक, सिंघपुरा चौक से ऐसे ऑटो चालक खुलेआम ट्रैफिक पुलिस के सामने से गुजरते है लेकिन ट्रैफिक पुलिस इन पर कोई कार्रवाई नहीं करती।
शहरवासियों का कहना है कि शहर के दर्जनों ऑटो चालकों ने अपने ऑटो का नंबर नहीं लिया है और वे कई सालो से अपने ऑटो को टेंपरेरी नंबर से चला रहे हैं जिसमे सवारियां बैठा कर उनकी जान के साथ सीधा खिलवाड़ है। लोगों का कहना है कि पिछले दिनों जीरकपुर शहर में पुलिस कर्मियों की बदली हुई है और जो कर्मी इस समय शहर में तैनात हैं उन्हें अभी भी समझ नहीं आ रहा है कि शहर के ट्रैफिक को कैसे नियंत्रित किया जाए। इसके अलावा जो एका दुक्का कर्मचारी ट्रेफिक व्यवस्था को समझ चुके हैं उनका ध्यान बाहरी वाहनों को रोकने तक सिमित रहता है।
जीरकपुर में नये ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गयी है। उनका फोकस अभी भी शहर के ट्रैफिक को नियंत्रित करने पर है। ऑटो चालक निस्संदेह ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं और हमारे द्वारा लगातार चालान काटे जाते हैं। हम आगे भी ऐसे वाहन चालकों के चालान काटेंगे और आज ऑटो यूनियन के अध्यक्षों को बुलाकर इस बारे में जानकारी दी जाएगी और फिर भी अगर कोई ऑटो चालक नियम तोड़ता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। : बलविंदर सिंह, ट्रेफिक इंचार्ज जीरकपुर
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!