चंडीगढ़ में वॉलंटियर भर्ती कार्यक्रम में उमड़ी भीड़, स्थल बदलना पड़ा; युवाओं ने जताया देशसेवा का जोश
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा आयोजित वॉलंटियर्स भर्ती कार्यक्रम में शनिवार को भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हालात ऐसे बन गए कि कार्यक्रम स्थल को सेक्टर-18 स्थित टैगोर थिएटर से हटाकर सेक्टर-17 के एक बड़े खुले परिसर में स्थानांतरित करना पड़ा।
कार्यक्रम में हजारों की संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। कुछ युवाओं ने भारत माता की जय और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए कहा कि वे देश की सेवा के लिए तैयार हैं। युवतियों की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही। बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
अनुमान से कई गुना ज्यादा भीड़, प्रशासन को बदलना पड़ा निर्णय
प्रशासन ने इस कार्यक्रम के लिए पहले से टैगोर थिएटर को निर्धारित किया था, जहां सामान्यतः 500 से 1000 लोगों के लिए व्यवस्था होती है। लेकिन शनिवार सुबह से ही थिएटर के बाहर लंबी कतारें लग गईं। कुछ ही घंटों में थिएटर परिसर पूरी तरह भर गया और यातायात जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। परिस्थिति को संभालते हुए प्रशासन को कार्यक्रम का स्थल तुरंत बदलना पड़ा।
डीसी का आह्वान – संकट की घड़ी में आगे आएं नागरिक
चंडीगढ़ के उपायुक्त निशांत यादव ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में संभावित आपात स्थिति को देखते हुए प्रशासन नागरिकों को वॉलंटियर के रूप में प्रशिक्षित कर रहा है। उन्होंने कहा, “जो भी नागरिक आपदा या युद्ध जैसी परिस्थितियों में देश और समाज की सेवा करना चाहते हैं, वे आगे आएं। उन्हें प्राथमिक चिकित्सा, राहत कार्य और भीड़ प्रबंधन जैसी जरूरी ट्रेनिंग दी जाएगी।”
डीसी ने यह भी माना कि इतने बड़े स्तर पर युवाओं की भागीदारी अप्रत्याशित थी। प्रशासन ने अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती कर व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों में देशभक्ति और सेवा भावना का अद्भुत उत्साह देखा गया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!