शहीद भगत सिंह युवा क्लब तोशाम द्वारा तोशाम के सुरेंद्र सिंह खेल परिसर में विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता 1 जनवरी से
तोशाम, 29 दिसंबर,
(दीपक माहेश्वरी)। शहीद भगत सिंह युवा क्लब तोशाम द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में एक जनवरी से विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय चौ.सुरेंद्र सिंह खेल परिसर में किया जाएगा। जिसमें दूर-दराज के क्षेत्र से दर्जनों टीमें हिस्सा लेंगी। इस प्रतियोगिता के दौरान बतौर मुख्य अतिथि समाजसेविका डा. सुनीता जनावा भेरा शिरकत करेंगी वहीं मैच का उद्घाटन समाजसेवी वेदप्रकाश रहेजा करेंगे तो प्रतियोगिता में बतौर विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी राजेश बागनवाला व प्रतियोगिता के समापन अवसर पर हर्ष छिकारा पहुंचेंगे। यह जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान संदीप पंघाल ने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में पहला इनाम एक लाख 31 हजार रुपए, दूसरा इनाम 71 हजार रुपए तथा तीसरा व चौथा इनाम 11 हजार रुपये सहित अन्य आकर्षित नाम दिए जाएंगे। कमेटी सदस्य प्रेम रावत, अशोक, जिम्मी, राजा, अमित पंघाल, सोनू पंघाल व ग्रामीणों के सहयोग से नव वर्ष के पहले दिन 1 जनवरी से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!