श्री कृष्ण कृपा परिवार ट्रस्ट पंचकुला द्वारा मकर संक्रांति पर विशाल भंडारा आयोजित
मकर संक्रांति के अवसर पर श्री कृष्ण कृपा परिवार ट्रस्ट पंचकुला द्वारा सैक्टर 16 स्थित अग्रसेन चौक में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे का आयोजन परमपूज्य महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी की प्रेरणा और आशीर्वाद से किया गया। भंडारे में चाय, ब्रेड, पकोड़े, लड्डू और खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया, जिसमें लगभग 1500 लोगों ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
श्री कृष्ण कृपा परिवार ट्रस्ट समाज में निरंतर धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। ट्रस्ट के सदस्यों ने इस अवसर पर बताया कि हर सप्ताह पंचकुला सैक्टर-6 में भी विशाल भंडारा आयोजित किया जाता है और मासिक संकीर्तन का आयोजन भी ट्रस्ट द्वारा किया जाता है, जो समुदाय के बीच भक्ति और एकता का संदेश फैलाता है।
इस भंडारे में श्री कृष्ण कृपा परिवार ट्रस्ट के प्रमुख सदस्य शाम लाल बंसल, कैलाश मित्तल, परविंदर ढींगरा, वृषभान गर्ग, दीपक लूथरा, धर्मपाल सिंगला, राकेश गोयल, रिम्पी गर्ग, परवीन अग्रवाल, सुशील बिंदल, मुकेश बंसल, नीरज मित्तल, सतप्रकाश अग्रवाल, अमित जिंदल, पवन मित्तल, मनीष शर्मा, मनीष गर्ग, मदन लाल बंसल, संजय सिंगला, प्रदीप गर्ग, नरेश सिंगला, दिनेश बंसल, रमन सिंगला, दिनेश गुप्ता, अशोक गुप्ता, समाजसेवी उमेश सूद, मुकेश सिंगला, कुसुम गुप्ता, विक्की जिंदल, हरीश मोंगा, जनीश मित्तल और महिला मंडल की सदस्य सुमन ढींगरा, रूपाली जैन, सुनीता लूथरा, आशा गोयल, सीमा सिंगला, गीता गर्ग, पल्लवी बिंदल, प्रिया मित्तल, रितु गुप्ता और पूजा गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने समाज के विभिन्न वर्गों को एकजुट करने का कार्य किया और एक सशक्त धार्मिक वातावरण का निर्माण किया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!