शॉर्ट कपड़े बन गए हैं लड़कों के लिए मुसीबत, हरियाणा के गांव की पंचायत ने जारी किया फरमान
गर्मियों के मौसम में अक्सर पुरुष कच्छे पहनकर बाहर घूमते हैं। जिससे महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर की गांव में इसकी तकलीफ अधिक देखने को मिलती है। ऐसे में हरियाणा के एक जिले की ग्राम पंचायत ने फैसला लिया है कि युवाओं के कच्छे पहन कर गांव की गलियों मे रोक लगनी चाहिए ।
भारत जैसे समाज में जहां महिलाओं को छोटे कपड़े पहनने के लिए रोका जाता है वहीं पर हरियाणा के गांव ने अपने फैसले से सबको चौका दिया है। इस भयंकर गर्मी में लोगों को ढीले ढाले कपड़े पहनना पसंद है, कई लोग छोटे कपड़े पहनकर भी घुमा करते हैं। जिससे उन्हें गर्मी के मौसम में दिक्कत ना हो। गर्मी के दिनों में हर कोई शॉर्ट कपड़े पहनना चाहता है लेकिन इस मौसम में छोटे कपड़े पहनने की आदत बन गई है गांव के लोगों के एक लिए समस्या। वैसे तो समाज में ज्यादातर रोक-टोक लड़कियों के पहनावे को लेकर लगाई जाती है पर सोचने वाली बात तो यह है कि छोटे कपड़े पहनने के लिए अगर पुरुषों को मना कर दिया जाए तो क्या होगा?
लड़कों का छोटे कपड़े पहनना बना लड़कियों के लिए मुसीबत
हरियाणा के भिवानी जिला के गुजरानी गांव की पंचायत ने अनोखा फैसला लिया है। इस पंचायत ने अपने गांव में सार्वजनिक स्थान पर युवाओं के कच्छे या छोटे निकर पहकर घूमने पर रोक लगा दी है। अगर कोई व्यक्ति नियम तोड़ता है तो उसके ऊपर शांति भंग करने और आवारागर्दी करने का आरोप लगाया जाएगा। पंचायत के फैसले पर गांव के हर एक आदमी ने सहमति जताई है। इस फैसले से गांव चर्चा में आ चुका है। यह फैसला गुजरानी गांव की सरपंच के प्रतिनिधि यानी उनके पति सुरेश शर्मा ने पंचायत बुलाकर लिया गया है।
यह निर्णय क्यों लिया गया?
दरअसल गांव के ज्यादातर मर्द बच्चों को स्कूल तक छोड़ने के लिए, बाहर से सामान लाने के लिए, बैंक में पैसा जमा करवाने के लिए या बाहर घूमने के लिए बनियान और कच्छे पहनकर जाते हैं। इस वजह से महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं और उनकी नजर शर्म से झुक जाती है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए और वह खुलकर बाहर घूम सके इस कारण पंचायत द्वारा यह निर्णय लिया गया है। पंचायत का मानना है कि यह फैसला दूसरे गांव में भी लागू किया जाना चाहिए। फिलहाल गांव का हर एक व्यक्ति इस फैसले का समर्थन करता हुआ नजर आ रहा है। इस फैसले पर सख्ती इतनी ज्यादा है कि अगर कोई व्यक्ति नियम तोड़ता है तो उसकी रिपोर्ट पुलिस में करवाई जाएगी। हालांकि कई लोगों का कहना है कि इसे देखकर ऐसा लगता है कि यह एक तरीके का तुगलकी फरमान है।
छोटे कपड़े पहनने के नुकसान क्या है?
गर्मी से बचने के लिए लोग शॉट कपड़े तो पहन लेते हैं पर उन्हें इसका नुकसान नहीं पता होता। शॉर्ट कपड़े में आराम महसूस करना अलग बात है लेकिन इससे हुई प्रॉब्लम कर सकती है स्किन को खराब।
- फिर चाहे लड़का हो या लड़की छोटे कपड़े पहने से स्किन खराब हो सकती है। आपकी स्किन हानिकारक किरणों के संपर्क में आती है जिसके कारण आपको स्क्रीन टैन और सनबर्न हो सकता है। इसके अलावा आपको झुर्रियों से लेकर स्किन कैंसर तक की समस्या भी हो सकती है।
- ऐसा करने से स्किन जल्दी काली पड़ जाती है। कई लोग छोटे कपड़े पहन तो लेते हैं लेकिन उन्हें धूप से एलर्जी होती है। चिकन पर रैशेज होना, खुजली होना यहां तक कि एक आदमी जलन महसूस करने लग जाता है क्योंकि स्किन डायरेक्ट धूप के संपर्क में आ रही है।
- शॉर्ट कपड़े पहनने पर मच्छर और बारिश में कीड़े आसानी से काट लेते हैं। जिससे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बड़ी बीमारी होने की संभावना रहती है। यह कई सारी बीमारियों का आमंत्रण देता है।
कैसे करें गर्मियों में बचाव?
शॉर्ट कपड़े गर्मियों में घर के अंदर पहने ना की घर के बाहर और यदि आप शॉर्ट कपड़े पहन कर घर से बाहर भी जाते हैं तो सनस्क्रीन का उपयोग जरूर करें। इससे आपकी स्किन धूप में बची रहेगी और सनबर्न होने का खतरा भी टलेगा, टैनिंग से भी एक इंसान बच सकता है। इसके अलावा टोपी, चश्मा, ट्रांसपेरेंट पेंट जैसी चीजों का इस्तेमाल भी कर जा सकता है। बाहर जाने से पहले स्कॉफ पहनकर खुद को ढक लेना चाहिए। धूप में चक्कर आने से बचने के लिए आप घर से भूखे पेट न निकलें, थोड़ा कुछ खाकर ही घर से निकलें।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!