तीसरे फेज का चुनाव , हर कैंप में तनाव? क्योंकि मौसम विभाग का हीट वेव अलर्ट
बीजेपी स्ट्राइक रेट बढ़ाने पर जोर, थर्ड फेज.. क्या टारगेट
मोदी का फार्मूला, एक वर्कर 30 वोट
पन्ना प्रमुख को दी जीत की जड़ीबूटी
तीसरे फेज में 12 राज्यों की 94 लोकसभा सेटों पर वोटिंग
देश 12 राज्यों की 94 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार अब खत्म हो चुका है और अब प्रत्याशी सिर्फ घर-घर जाकर ही प्रचार कर सकते हैं कल सुबह इन 94 सीटों के लिए मतगणना शुरू होगी । मगर सभी पार्टियों के नेताओं के चेहरे पर चिंता की लकीरें बीते दो चरणों के मतदान के प्रतिशत को देखते हुए साफ तौर पर देखी जा सकती हैं । तीसरे चरण के मतदान में भाजपा कांग्रेस समाजवादी पार्टी सहित सभी पार्टियों का जोर ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लेकर के आना है । जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने तो अपनी पूरी कमर कस ली है और जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं को जीत की जड़ी बूटी के साथ-साथ मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक किस तरीके से लेकर के आना है उसका मंत्र भी दिया है।
पन्ना प्रमुख को दिया जीत की जड़ी बूटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पन्ना प्रमुखों को पोलिंग बूथ तक मतदाताओं को लाने के लिए कुछ मंत्र दिए हैं उन मत्रों में से एक है एक वर्कर ( कार्यकर्ता ) 30 वोट । मतलब एक-एक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी मतदाताओं को बूथ तक लाने की लगा दी गई है यानी हर एक कार्यकर्ता को अपने साथ 30 वोटो को मतदान केंद्र तक लेकर के आना है।
मौसम विभाग का हीट वेव अलर्ट
तीसरे चरण का मतदान शुरू हो उसके पहले ही मौसम विभाग का अलर्ट आ गया है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ सहित देश के 7 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। इनमें पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना शामिल हैं। मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में लू का असर देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर से लेकर दक्षिण तक रविवार को हीट वेव चलती रही। प्रमुख तौर पर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र में तापमान 40 डिग्री को पार करके 42 43 डिग्री के करीब पहुंच रहा है। वहीं, तेलंगाना, ओडिशा और कर्नाटक में टेम्परेचर की सुई 45 डिग्री छूने की कगार पर है। आंंध्र प्रदेश के नांदयाल में तो पारे ने 46 डिग्री पहुंच कर रिकॉर्ड बनाया है। देश में कई शहरों में बीते कई दिनों से हीटवेव की स्थिति बनी हुई है। इस बार हीटवेव के दिन भी अधिक बताए जा रहे हैं। एक रिसर्च में दावा किया गया है कि लगातार हीटवेव बनी रहने से जान का खतरा बढ़ जाता है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!