हूटर ने लूटने से बचाया एक्सिस बैंक का एटीएम, चोर भाग गए
एक्सिस बैंक का एटीएम तोड़ने पहुंचे कर अलार्म बज गैस कटर छोड़कर भागे चोर
पंचकूला के बरवाला की है घटना सीसीटीवी फुटेज कंगाल रही
पुलिस गैस कटर और सिलेंडर लिया कब्जे में
पंचकूला के बरवाला में देर रात गैस कटर लेकर एटीएम तोड़ने पहुंचे चोरों को खाली हाथ ही वापस भागना पड़ा। पंचकूला के बरवाला में मौजूद एक्सिस बैंक के एटीएम का ताला तोड़कर दो चोरों ने गैस कटर की मदद से एटीएम खोलने की कोशिश की लेकिन जैसे ही चोरों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की तार निकालने और एटीएम तोड़ने की कोशिश की। तो एटीएम का अलार्म बज उठा और पकड़े जाने के डर से चोर मौके से फरार हो गए।
चोर एटीएम तोड़ने के साथ लाए सिलेंडर और गैस कटर मौके पर छोड़कर फरार हो गए । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बरवाला पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम सिया की टीम और साइबर सायकेट्री टीम मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी चेक करवाए और एटीएम की सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की हरकत कैद हो गई जिसमें एटीएम से चोरी करने आए और प्रयोग द्वारा एटीएम की तरफ आते हुए सीसीटीवी कैमरे में बंद करने का वीडियो दिखाई दे रहा है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!