हेलमेट ने बचाई जान, लोगों ने की स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग
अगर आप रैली चौक से पंचकूला नगर निगम दफ्तर जा रहे हैं तो जिस मोड़ से नगर निगम दफ्तर के लिए मुड़ते हैं, अक्सर वहां पर लापरवाही की वजह से दुर्घटनाएं हो जाती है। दरअसल दूसरी तरफ से लोग तेज स्पीड से आते हैं और इधर रैली चौक की तरफ से आने वाला व्यक्ति मुड़ रहा होता है, तो शायद ही महीने में कोई दिन ऐसा हो जब दुर्घटना वहां पर ना होती हो और लोग घायल भी होते हैं। बीती शाम को 4:30 बजे के आसपास कुछ ऐसा हुआ जब दो बाइक सवार सेक्टर 14 के गर्ल्स कॉलेज की तरफ से आ रहे थे और रैली चौक की तरफ से एक कर आकर नगर निगम के मोड़ से सेक्टर 14 थाने की रोड पर टर्न कर रही थी। इस समय बाइक सवार कर के पिछले हिस्से से टकरा गए।
गनीमत तो यह रही की बाइक सवारों ने हेलमेट लगा रखा था और उनकी जान बच गई। इसी प्रकार का कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मगर वहां पर इकट्ठे हुए लोगों के द्वारा यह कहा गया कि जिस तरह से गर्ल्स कॉलेज के आगे स्पीड ब्रेकर टाइप स्ट्रिप पट्टी लगाई गई है, अगर यहां पर भी लगा दी जाए तो लोगों को एहसास होगा और वह गाड़ी को स्पीड धीमी करेंगे और हादसे होने की संभावना कम हो जाएगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!