2 घंटे की बारिश से गुरुग्राम बेहाल, 20 किलोमीटर लंबा जाम; कांग्रेस-शिवसेना ने घेरा सरकार
गुरुग्राम। सोमवार दोपहर महज दो घंटे की तेज बारिश ने गुरुग्राम को ठप कर दिया। शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया और एनएच-48 पर करीब 20 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सैकड़ों गाड़ियां घंटों सड़क पर फंसी रहीं, जिससे ऑफिस से लौट रहे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
नरसिंहपुर, सेक्टर-29, सेक्टर-31, सेक्टर-45, सेक्टर-56, डीएलएफ फेज-3 और पालम विहार जैसे इलाकों में जलभराव से हालात और बिगड़े। धीमी रफ्तार से सरकती गाड़ियों ने मुख्य मार्गों पर यातायात व्यवस्था चरमराकर रख दी।
बारिश से बने इस हालात को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा। राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक्स पर वीडियो साझा कर लिखा—“सिर्फ दो घंटे की बारिश और 20 किलोमीटर लंबा जाम! यही है भाजपा का ट्रिपल इंजन विकास मॉडल।” उन्होंने सीवेज और जल निकासी पर खर्च किए गए करोड़ों रुपये पर भी सवाल उठाया।
वहीं शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा—“मिलेनियम सिटी गुरुग्राम की हालत बताती है कि डबल इंजन सरकार का असफलता रिकॉर्ड भी डबल है।”
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों को आने वाले दिनों में और दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!