अब तो अधिकारियों ने भी मंत्रियों के आदेश से किनारा करना शुरू किया
स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान, आयुष एवं नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में न पहुंचने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के दिए निर्देश
उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी फतेहाबाद, रतिया के बीडीपीओ, मार्केट कमेटी टोहाना के सचिव, पशुपालन विभाग के उप निदेशक व जिला खेल अधिकारी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की है ।
गौरतलब है कि डॉ. कमल गुप्ता आज फतेहाबाद में आयोजित हुई जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जहां पर कई अधिकारी आज इस महत्वपूर्ण बैठक में आए ही नहीं । स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बैठक में ना आना गंभीर विषय है और ऐसे अधिकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा ।
अधिकारियों का ना आना कर्मचारी के बीच चर्चा का विषय
चद बड़े अधिकारियों का महत्वपूर्ण बैठक में ना आना फिलहाल फतेहाबाद से शुरू हुआ है और यह कहां तक जाकर रुकेगा अभी तो नहीं कहा जा सकता पर कर्मचारियों के बीच में इस बात की चर्चा जरूर रही कि जिस तरीके से लोकसभा चुनाव में भाजपा का पत्ता साफ हुआ है। तो उन्हें ( कर्मचारियों को ) विधानसभा में भाजपा की राह मुश्किल नजर आ रही है । अधिकारीयों के बैठकों से कन्नी काटने की यह भी एक वजह हो सकती है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!