हरियाणा TGT भर्ती में 409 अभ्यर्थियों को झटका, 7471 पदों में 1200 अभी भी खाली
हरियाणा ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) भर्ती के 7471 पदों के लिए शनिवार को घोषित परिणाम में 409 अभ्यर्थियों का परिणाम रोका गया है। इन अभ्यर्थियों के केस हाईकोर्ट में लंबित हैं, जिससे उनका चयन फिलहाल टल गया है।
पंजाबी टीचर के 104 पदों का परिणाम भी जारी नहीं हो पाया है, जिसके कारण कुल 1200 से अधिक पद अभी भी खाली रह गए हैं। चयन प्रक्रिया में यह रिक्तियां इस वजह से रह गईं कि पर्याप्त योग्य उम्मीदवार चयन मानदंड तक नहीं पहुंच सके।
सरकार ने बाकी चयनित अभ्यर्थियों की जॉइनिंग के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली हैं और 30 सितंबर तक सभी चयनित उम्मीदवारों को जॉइनिंग देने का निर्देश दिया गया है, ताकि जल्द से जल्द शिक्षकों की कमी पूरी की जा सके।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!