हरियाणा पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, दिल्ली जाने के लिए अपनाए यह रास्ते
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर द्वारा किसान आंदोलन के चलते जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी।
आंदोलन के चलते बदले गए रूट !!
उन्होंने कहा कि दिल्ली से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से दिल्ली जाने के लिए ही रूट डायवर्जन किए गए हैं।
चंडीगढ़ या पंचकूला से दिल्ली जाने के लिए कुंडली बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर जाने से बचें और गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद या दिल्ली जाने के लिए केएमपी का प्रयोग करें।
बाकी हरियाणा के अंदर यातायात सामान्य है।
उन्होंने आम जनता को आगाह करते हुए कहा की सोशल मीडिया पर किसी भी भ्रामक पोस्ट को करने या फॉरवर्ड करने से बचें और उसकी पूरी पुष्टि कर लें। किसी भी तरह का भ्रामक प्रचार करने या अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!