हरियाणा चुनाव में छठवें चरण में क्या-क्या घटी प्रमुख घटनाएं
छठवें फेज में हरियाणा लोकसभा की 10 सीटों और विधानसभा की एक सीट के लिए हुए चुनाव में हरियाणा में आज सारे दिन क्या-क्या हुआ वह भी जानना बहुत जरूरी है।
खबरी प्रशाद चंडीगढ़
झज्जर
भाजपा के प्रचार वाले पंफलेट के साथ मतदाता पर्ची बांटने पर हंगामा
झज्जर के बूथ नंबर 71 के बाहर मतदाता पर्ची वितरण को लेकर विवाद हो गया। दरअसल, कुछ मतदाताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें भाजपा के प्रचार वाले पंफलेट के साथ पर्ची बांटी गई। इसका कुछ मतदाताओं ने विरोध किया और प्रचार पंफलेट बाहर फेंक दिए। हंगामे की सूचना पर एसीपी शमशेर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बूथ नंबर 72 पर एजेंट की खुद जांच की। एसीपी शमशेर सिंह ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। पंफलेट पर पर्ची देना गलत है। इसके लिए सेक्टर सुपरवाइजर को बोल दिया गया है। दूसरी तरफ प्रचार के लिए मतदान पर्ची के साथ पंफलेट दिए जाने पर विधायक गीता भुक्कल ने ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को पार्टी के पंफलेट पर पर्ची देना गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए।
रोहतक
बोहर गांव में उलझे समर्थक, 30 मिनट थमा मतदान
रोहतक लोकसभा सीट पर हो रहे मतदान के बीच बोहर गांव के बूथ नंबर 114 में मतदाताओं को लेकर प्रत्याशियों के समर्थक आपस में उलझ गए। हंगामे की सूचना पर 10 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान करीब 30 मिनट तक बूथ पर मतदान बंद रहा। पुलिस ने मामले का निपटारा कराया। शक था कि जो व्यक्ति वोट डालने आया है, वह बाहर का है। इसके बाद शांतिपूर्ण ढंग से मतदान शुरू हो गया।
सोनीपत
मतदान के दौरान आई बुरी खबर, ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी की हुई मौत
सोनीपत में चुनावी ड्यूटी पर तैनात शिक्षा विभाग के कर्मचारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। कर्मचारी सोनीपत के गांव पुगथला में स्तिथ सरकारी स्कूल में बतौर क्लर्क के पद पर था।
जानकारी के मुताबिक मृतक बिरेंद्र सोनीपत के गांव गंगाना का रहने वाला था। कल सोनीपत के गांव सेरसा जाटी चुनावी ड्यूटी में लगी थी। कल देर शाम मतदान केंद्र में जाते समय बस में तबीयत खराब हुई थी। सोनीपत के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बिरेंद्र का शव सोनीपत सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया।
यमुनानगर
मटक माजरी गांव में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
यमुनानगर के मटक माजरी गांव में बूथ नंबर-235 पर 12 बजे के बाद तक एक भी वोट नहीं पड़ सका। सुबह से पोलिंग कर्मियों व अधिकारियों की टीम बूथ पर मतदाताओं का इंतजार कर रही है। एक भी वोट नहीं होने पर पोलिंग कर्मियों की ओर से इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई। इसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर ग्रामीणों को समझाने में जुटी रही, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हैं। उनका कहना था कि जब तक हरियाणा के यमुनानगर और यूपी से लगी सीमा पर पुल के लिए ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक वो किसी भी चुनाव में मतदान नहीं करेंगे।
अंबाला
मतदान के बीच ही ईवीएम की बैटरी हुई लो, ग्रामीणों ने फर्श पर बैठकर किया इंतजार
अंबाला के मुलाना विधानसभा क्षेत्र के तेजा मोहड़ी गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने बूथ नंबर 162 में मतदान के बीच ही सुबह करीब 8 बजकर 30 मिनट पर ईवीएम की बैटरी कम हो गई। करीब 30 मिनट के इंतजार के बाद मशीन की बैटरी को बदला गया और फिर से मतदान शुरू हुआ। इस बीच ग्रामीण मतदान करने के इंतजार में काफी देर परेशान हुए और ग्रामीण थककर जमीन पर ही बैठ गए।
अंबाला
महमूदपुर गांव में मतदान केंद्र के बाहर कार्यकर्ताओं में मारपीट
अंबाला के महमूदपुर गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने तीन व चार नंबर मतदान केंद्र के बाहर दो पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर जबरन वोट डालने व मतदाताओं को अपनी बातों से लुभाने का आरोप लगाते रहे ।
चण्डीगढ
62 मशीनों मे खराबी आई
प्रदेश में कुछ जगहों पर मॉक पोल के दौरान ईवीएम में खराबी आने से मशीनें बदली गई। कुल 62 ईवीएम मशीनें बदली गई हैं।
चुनाव आयोग के दावे हवा हवाई आए नजर
चुनाव आयोग का दावा था कि गर्मी के मौसम में मतदाताओं को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होगी परंतु जमीनी हकीकत उसके बिल्कुल विपरीत नजर आई। ज्यादातर बूथों पर मतदाता गर्मी से परेशान दिखाई पड़े कई बूथ पर तो व्हीलचेयर तक की भी व्यवस्था नहीं थी।
पुलिस ने मोबाइल नहीं ले जाने दिए अंदर
चुनाव आयोग प्रशासन की तरफ से लगातार इस बात के लिए कहा जा रहा था की पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल नहीं ले जाना है पर फिर भी लोग अपने मोबाइल के साथ ही पोलिंग बूथ तक आए थे । पुलिस ने किसी भी व्यक्ति को पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल नहीं ले जाने दिया जिसकी वजह से कई बार लोग बिना वोट दिए ही वापस चले गए और कुछ लोग जो परिवार के साथ आए थे वह बारी बारी से वोट डालकर आए जिससे की वजह से वक्त जाया हुआ ।
पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में जननायक जनता पार्टी के एक पोलिंग बूथ पर बच्चे बैठे हुए आए नजर ,
यू तो पंचकूला विधानसभा में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के ही बीच था परंतु जननायक जनता पार्टी के सेक्टर 21 के बूथ पर बच्चे बैठे हुए नजर आए । इसी से समझा जा सकता है कि पार्टी के प्रत्याशी ने किस तरीके से लड़ा होगा ।
कुरुक्षेत्र में बूथ एजेंट ने जबरदस्ती कमल का बटन दबाया बुजुर्ग का आरोप वीडियो वायरल
कुरुक्षेत्र के एक बूथ पर एक बुजुर्ग महिला ने भाजपा के पोलिंग एजेंट पर आरोप लगाया कि मैं तो झाड़ू को वोट देने के लिए आई थी पर अंदर बैठे एक व्यक्ति ( भाजपा के पुलिंग एजेंट पर आरोप लगाते हुए ) ने जबरदस्ती कमल का बटन दबा दिया । सारा दिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा ।
यमुनानगर में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुई सड़क पुलिस ने मामला शांत कराया
यमुनानगर में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में तीखी बहस होने के बाद हल्की जादा हुई जिसके बाद में पुलिस ने मामले में टकरंदाजी दी और मामला शांत कराया वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से आरोप लगाया गया कि पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज किया जिसमें एक कार्यकर्ता के पैर की हड्डी टूट गई ।
कुरुक्षेत्र में मतदान करते हुए का वीडियो वायरल
कुरूक्षेत्र लोक सभा सीट पर एक व्यक्ति ने मतदान करते हुए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया उसके बाद में काफी देर तक इस वीडियो को लेकर हंगामा बसता रहा । जबकि चुनाव आयोग का नियम है कोई भी व्यक्ति मोबाइल लेकर अंदर नहीं जा सकता फिर भी मोबाइल अंदर गया और वीडियो बनाया सोशल मीडिया पर वायरल किया गया ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!