कौन बनेगा मंत्री नायब सिंह सैनी की पूर्ण बहुमत सरकार में ?
एक निर्दलीय उम्मीदवार ने किया भाजपा का समर्थन
हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण भूमि सरकार आने के बाद अब कौन बनेगा मंत्री की कवायत शुरू हो चुकी है । हालांकि खबर लिखे जाने के वक्त नायब सिंह सैनी दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के आवास में थे जब वहां से बाहर निकले तब संवाददाताओं ने उनसे पूछा कि क्या आप मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि भाजपा में इसका फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड तथा विधायक दल की बैठक में तय किया जाता है। विधायक दल की बैठक में नेता चुना जाएगा उसके बाद में पार्लियामेंट्री बोर्ड उस पर फैसला करेगा जिसका नाम आएगा वही मुख्यमंत्री बनेगा ।
नई सरकार में मंत्री बनने के लिए जोड़-तोड़ शुरू
नई सरकार का अभी शपथ ग्रहण समारोह भी नहीं हुआ उसके पहले ही विधायकों में मंत्री बनने के लिए जोड़-तोड़ शुरू हो चुकी है । फिलहाल 8 से 10 नाम मंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं । हरियाणा के सबसे चर्चित चेहरे अनिल विज सुबह-सुबह अपने समर्थकों के साथ अंबाला में ही अपनी मस्ती में थे ।
हरियाणा संभावित मंत्रिमंडल ( जो नाम सट्टा और सत्ता की गलियों में सबसे आगे चल रहे हैं )
1.मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
- राव निरवीर सिंह बादशाहपुर
- शक्ति रानी शर्मा कालका
- देवेंद्र अत्रि उचाना कला
- श्रुति चौधरी तोशाम
6.विपुल गोयल फरीदाबाद
- महिपाल डंडा पानीपत
दो-तीन और चेहरे हो सकते हैं ।
अभी तक यह पूरी तरीके से स्पष्ट नहीं है कि अनिल विज मंत्रिमंडल में शामिल होंगे या नहीं इस पर असमंजस बना हुआ है । क्योंकि जब नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया जा रहा था उस समय अंतिम समय पर अनिल विज नाराज होकर बैठक के बीच से चले गए थे । भाजपा इस बार विज को मौका देती है कि नहीं
गन्नौर से निर्दलीय जीतने वाले कादियान का भाजपा को समर्थन
हरियाणा विधानसभा चुनाव में तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी फतह हासिल की है । उनमें से एक गन्नौर निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान ने भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दे दिया है । समर्थन देते वक्त उन्होंने कहा , 36 बिरादरी के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है । इसलिए मैं बिना शर्त भाजपा को अपना समर्थन दे रहा हूं ।
सब की निगाहें सावित्री जिंदल पर जिन्होंने हिसार सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की है । सावित्री जिंदल के बेटे नवीन जिंदल पहले से ही भाजपा में है । यह भी बताने योग्य है , भारतीय जनता पार्टी में मतदान से 48 घंटे पहले सावित्री जिंदल को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था । और सावित्री जिंदल की ही वजह से हिसार से नायब सिंह सैनी सरकार के मंत्री कमल गुप्ता हार गए । तो अगर सावित्री जिंदल को अपना समर्थन भाजपा को देना है तो भाजपा को पहले सावित्री जिंदल का निष्कासन रद्द करना पड़ेगा ।
सावित्री जिंदल बन सकती है मंत्री
अगर भाजपा सावित्री जिंदल का निष्कासन रद्द कर देती है और सावित्री जिंदल भाजपा को अपना समर्थन दे देती हैं तो संभावना है कि सावित्री जिंदल को नई सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है ।
इसके साथ यह भी देखना होगा की आयाराम – गयाराम को मंत्री बनाया जाएगा या फिर पुराने समर्पित कार्यकर्ता को पहले प्राथमिकता दी जाएगी ।
फिलहाल यह सब कुछ कयासों का दौर है और यह राजनीति है यहां पर कुछ भी हो सकता है कुछ भी संभव है । माना जा रहा है कि दशहरे के दिन यानी 12 अक्टूबर को नई सरकार शपथ ग्रहण कर सकती है और उसी दिन कुछ मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जा सकती है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!