तोशाम हरियाणा : 45 घंटे बीतने के बाद भी अगवा बच्चे का कोई सुराग नहीं
रविवार शाम को करीबन 45 घंटे से अधिक समय बीत जाने पर भी तोशाम से अगवा किए बच्चे राघव का नहीं लगा पता
दीपक माहेश्वरी , तोशाम, 11 फरवरी,
गत शुक्रवार शाम करीबन सात बजे स्थानीय व्यापारी मनोज कुमार के 13 वर्षीय बेटे राघव का अपहरण होने के मामले को लेकर दूसरे दिन भी तोशाम बाजार पूर्ण रूप से बंद रहा। समाचार लिखे जाने तक रविवार शाम करीबन 45 घंटे बीत जाने पर भी बच्चे राघव का कोई सुराग नहीं लगा है। शनिवार में रविवार को कस्बे के मुख्य चौक पर धरने पर व्यापारी व ग्रामीण बैठे रहे। जिसकी अध्यक्षता तोशाम व्यापार मंडल अध्यक्ष जोगेन्द्र मलिक ने की। अपहरण बच्चे की बरामदगी की मांग को लेकर विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठन भी अपना-अपना समर्थन देने व्यापारियों के धरने पर पहुंचे। रविवार को लगभग 12 बजे व्यापार मंडल के प्रधान जोगेंद्र मलिक ने पुलिस प्रशासन को एक घन्टे का समय देते हुए धरने पर आकर अपनी बात रखने की बात कही। जिस पर डीएसपी मनोज कुमार ने धरने स्थल पर पंहुचकर शाम तक मामले का खुलासा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बच्चा सही सलामत है और शाम तक आपके बीच ला दिया जाएगा। इस पर व्यापार मंडल के प्रधान जोगेंद्र मलिक तथा व्यापारियों ने राघव के पिता मनोज बंसल से भी राय जानी, जिस पर उन्होंने पुलिस प्रशासन की कार्रवाही पर संतोष व्यक्त करते हुए पुलिस को और समय दिए जाने पर सहमति जताई।
धरने पर भाजपा नेता पर व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविंद्र बापोड़ा तथा भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड़ पंहुचे और उन्होंने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि राघव की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। उन्होंने राघव के सही सलामत घर लौटने पर विश्वास जताया। जिला अध्यक्ष तोशाम थाने में पहुंचे व अधिकारियों से राघव के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा धरने पर युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल प्रधान मौके पर पंहुचे व पुलिस प्रशासन से स्थिति साफ करने की मांग रखी।
वहीं दूसरी तरफ शनिवार शाम से सोशल मिडिया व बाजार में बच्चे राघव के मिलने की अफवाहे फैलती रही कि राघव मिल गया और पुलिस के पास है या हिसार में है। ग्रामीण व व्यापारी मनोज के घर व तोशाम थाने में पहुंचने लगे लेकिन अफवाहों को पुलिस ने सिरे से नकार दिया। वहीं प्रधान जोगेन्द्र मलिक ने भी लोगों से अफवाह नहीं फैलाने की अपील की। रविवार को भी अफवाहें चलती रही। पुलिस हलचलों से लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था। लोग मान रहे थे की राघव मिल चुका है लेकिन पुलिस खुलासा कल ही करेगी।
धरने स्थल पर मौजूद लोगों ने तोशाम में लगभग डेढ साल पहले भेड़-बकरियों के साथ गुम हुए एक चरवाहे के बारे में भी चर्चा की और इस मामले में पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए। ज्ञात हो की लगभग डेढ़ वर्ष पहले भिवानी बाईपास के पास भेड़-बकरियां चराते समय तोशाम निवासी अंकित का बकरियों सहित अपहरण कर लिया था और उस लडक़े का आज तक कोई सुराग नहीं लगा है। युवक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन व नेताओं तक गुहार लगाई थी लेकिन हर जगह आश्वासन ही मिला।
व्यापारियों ने एकमत से कहा कि जबतक बच्चा बरामद नहीं हो जाता, तब तक बाजार पूर्णरूप से बंद रखा जाएगा। वहीं पुलिस प्रशासन की माने तो तोशाम के व्यापारी मनोज कुमार के अपहृत बेटे राघव का पता लगाने के लिए लगभग एक दर्जन पुलिस की टीमें सर्च अभियान में लगी हुई है। ज्ञात हो कि शुक्रवार शाम सात बजे तोशाम में हांसी रोड़ पर बीडीपीओ कार्यालय के सामने से तोशाम के व्यापारी मनोज कुमार के बेटे राघव का अर्टिगा गाड़ी में सवार लोगों ने अपहरण कर लिया। घटना के बाद से तोशाम में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने युवक के चाचा राकेश कुमार की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज किया है। पुलिस प्रशासन निरंतर कार्रवाई में जुटा हुआ है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!